यात्री बस पर पुलिस ने की कार्यवाही

 

*थाना सेंधवा शहर पुलिस ने बिना परमिट चलने वाली बस के विरुद्ध की चालानी कार्रवाई*

थानाः- सेंधवा शहर जिलाः- बड़वानी ।

बस क्रमांक – साई छत्र ट्रेवल्स बस क्रमांक MP13P0716

पुलिस अधीक्षक

पुनीत गेहलोद द्वारा जिले के समस्त थाना प्रभारियो को दुर्घटनाओ में कमी लाने एवं यातायात नियमो के पालन करवाने हेतु दैनिक वाहन चेकिंग के निर्देश दिये हैं ।

थाना प्रभारी निरीक्षक राजेश यादव द्वारा श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय श्री पुनीत गेहलोद के निर्देशन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय श्री आर.डी.प्रजापति एवं एसडीओपी श्री कमलसिंह चौहान के मार्गदर्शन मे दिनांक 08.04.2023 को मय टीम के कस्बा वाहन चेकिंग दौरान बस क्रमांक MP13P0716 को रोककर बस चालक से नाम पुछने पर अपना नाम दिनेश पिता बाबु हरिजन उम्र 45 साल निवासी निवाली का होना बताया जिससे बस के दस्तावेज मांगकर चैक करने पर बस चालक द्वारा परमिट नहीं होना गया तथा पुछताछ करने पर बस चालक द्वारा बस का परमिट नहीं होना बताने पर बस क्रमांक MP13P0716 का मोटर व्हीकल एक्ट की धारा 66/192 (ए)के अन्तर्गत बस को जप्त किया गया जाकर पंचनामा तैयार किया

टीम मे शामीलः- निरीक्षक राजेश यादव, सउनि सतीश डावर, सउनि कमलेश सावनेर, प्र. आर. 58 सुनिल महाजन, प्र. आर. 11 नानिया, आर. 585 प्रकाश, आर. 587 मुकेश, आर. 14 अनिल दवाने, आर. 639 विनोद पाटीदार, सैनिक 23 कलमसिंह एवं समस्त थाना सेंधवा शहर स्टाफ की विशेष भुमिका रही है