हर्षिका सिह नई निगम कमिश्नर,
प्रतिभा पाल रीवा क्लेकटर,
महू राज्य शासन द्वारा 19 अधिकारियों की तबादला सूची जारी की गई महू अनुविभागीय अधिकारी अक्षत जैन का हुआ तबादला अक्षत जैन को राजनगर जिला छतरपुर का बनाया गया अनुविभागीय अधिकारी इंदौर कमिश्नर प्रतिभा पाल को बनाया गया रीवा कलेक्टर वही हर्षिका सिंह को इंदौर निगम कमिश्नर बनाया गया है,झाबुआ ब्रेकिंग ,झाबुआ कलेक्टर रजनीसिंह का हुवा तबादला बनाई गई अपार आयुक्त वाणिज्य इंदौर , सुश्री तन्वी हुड्डा अपार आयुक्त वाणिज्यकर इंदौर होगी झाबुआ की नयी कलेक्टर,गौरतलब है कि कुछ दिन पहले ही भाजपा जिला अध्यक्ष ने डाली थी फेसबुक पर पोस्ट