पहले युवक की अब गुमशुदा युवक की लाश मिली

बड़वानी-सुखविलास कॉलोनी में जिस रूम में युवती की लाश मिली थी वह रूम गोतम धनगर ने किराये से लिया था गोतम की गुमशुदगि बड़वानी थाने में दर्ज थी अब गोतम धनगर की लाश नर्मदा नदी में मिली है गोतम की बाईक छोटी कसरावद नर्मदा नदी के पुल पर थी तभी से नर्मदा नदी गोतम की लाश की सर्चिंग हो रही थी , पुलीस ने गोतम के शव का पीएम कर लाश परीजनो को सोपी व्ही बड़वानी पुलिस गोतम और युवती की हत्या के मामले जल्द खुलासा करेगी