श्री तिवारी जिला अध्यक्ष ,कपिलेश शर्मा महासचिव नियुक्त
सेंधवा -मध्यप्रदेश श्रमजीवी पत्रकार संघ के प्रदेश अध्यक्ष शलभ भदौरिया एवं प्रदेश महासचिव सुनील कुमार त्रिपाठी अनुशंसा पर संघ की जिला इकाई की नियुक्ति की गई जिसमें क्षेत्र के वरिष्ठ पत्रकार एवं प्रसिद्ध लेखक स्तंभकार नरेंद्र तिवारी को इस कार्यकाल के लिए फिर से संघ का जिला अध्यक्ष नियुक्त किया गया वहीं जिले के वरिष्ठ पत्रकार कपिलेश शर्मा को जिला महासचिव नियुक्त किया गया ।
जिला अध्यक्ष श्री तिवारी ने जानकारी देते हुए बताया कि संघ की इस जिला इकाई में पत्रकार कीर्ति ठक्कर , पंकज लड्ढा , एवं पत्रकार ब्रजेश मिश्रा को जिलाउपाध्यक्ष मनोनीत किया , जिला कोषाध्यक्ष के रूप में वरिष्ठ पत्रकार राजेन्द्र शर्मा राजा मनोनीत हुए है । अरविंद कुशवाह सचिव , दुर्गेश शर्मा ,प्रमोद सैनी , कुंदन पवार संयुक्त सचिव , तथा राजेश शर्मा जयेश पटेल, नटवर सोनी , प्रिंस मंगल जिला कार्यकरिणी सदस्य बनाये गए है । पत्रकार साथियों की इस नवनियुक्त गठन पर जिले के पत्रकार साथी अनिमेष जैन,सुरेश जोशी , हेमंत शर्मा , पंकज शुक्ला , जैद अहमद, हेमन्त गर्ग , रमन बोरखडे ,अमित व्यास , वीरेंद्र वाशिंदे , संदीप कुशवाह , ओवेश अहमद, जफर अशरफी ,रवि चौधरी ,अमित शर्मा,प्रिंस शर्मा ,समीर शेख, अखिलेश साहू ,तरुण चौहान ,प्रवीण सोनी , राजेश नाहर खेतीया ,शुभम जायसवाल ठीकरी , चंद्रशेखर करील राजपुर , राहुल गुप्ता राजपुर ,मनोज कौशल निवाली ,काली जायसवाल पलसूद, उमेश शर्मा पलसूद, जगदीश व्यास पलसूद, सतीश परिहार अंजड़ प्रतीक सोलंकी, अमरदीप चौहान ,,विजय निकुम , मोहसिन मंसूरी ,अंकित चावड़ा , मारवाड़ी ब्राह्मण समाज सेंधवा ने सभी पदाधिकारीयो को बधाई शुभकामनाएं प्रेषित की है ।
Prev Post