चोरी की बड़ी वारदात को अंजाम देने वाले लुटेरे गिरफ्तार

*बड़वानी जिले में सक्रिय ,30 हजार की इनामी ,बाग टाण्डा की चोर, लुटेरी गैंग पुलिस गिरफ्त में*

*पुलिस ने जब्त किया लगभग 25 लाख का माल*

*मुख्य सरगना सुरपसिंह सहित अन्य 6 आरोपी गिरफ्तार*

*मारुति अर्टिगा कार से करते थे रैकी ताकि किसी को शक ना हो*

विवरण

खेतिया थाना अन्तर्गत दिनांक 07.02.2023 को फरियादी चेतन जैन निवासी खेतिया ने थाना खेतिया में रिपोर्ट दर्ज करवाई थी की दिनांक 06-07 फरवरी की दरमियानी रात में उसके संचेती जिनींग के अंदर घुसकर अज्ञात चोरो द्वारा 11 लाख 88 हजार रुपये एवं उसकी इनोवा कार लुटकर ले गये हैं । जिस पर थाना खेतिया में अपराध क्रमांक 40/23 धारा 394 भादवि का पंजीबद्ध किया गया था । इसी प्रकार थाना सेंधवा शहर में फरियादी कमलाकर सोनी निवासी अभिनव कालोनी से दिनांक 20 फरवरी 2023 को रिपोर्ट दर्ज कराई थी की एडवांटेज कालोनी स्थित सत्यम स्पीनर्स के सी.ओ. प्रदीप कुमार राउल के फ्लैट  में अज्ञात चोरो ने चोरी कर 1 लाख 30 हजार रुपये नगद एवं एक सोने की अंगुठी व चांदी के सिक्के चोरी कर लिये हैं । तथा चोरी गये अन्य नगदी की जानकारी प्रदीप राउल सर आकर बतायेंगे , जिस पर थाना सेंधवा शहर पर अपराध क्रमांक 58/2023 धारा 457,380 भादवि का पंजीबद्ध किया था । इसी प्रकार थाना अंजड में 22-23 दिसम्बर 2022 की मध्य रात्रि में 5 लाख 30 हजार रुपये की चोरी हुई थी ।

पुलिस अधीक्षक दीपक कुमार शुक्ला में जिनिंग एवं घरो में हुई चोरी की घटनाओ को गंभीरता लेते हुए स्वयं के निर्देशन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री आर.डी. प्रजापति के मार्गदर्शन में 3 डीएसपी, 4 टीआई, 3 उप निरीक्षक सहित कुल 25 अधिकारी कर्मचारियो की एक टीम गठित की थी, टीम गठित की थी जिसके द्वारा तीनो घटनाओ को जोड़ते हुये अपने मुखबिर तंत्र एवं सायबर तकनीको का उपयोग करते हुये कुछ आरोपी चिन्हित किये गये। जिन पर गठित टीम द्वारा लगातार निगरानी रखी जा रही थी।  टीम को 03 मार्च 2023 को रात्रि में सुचना मिली थी कि उक्त आरोपीयो की जिले में होने की संभावना है एवं कोई बड़ी वारदात को फिर से अंजाम देने की योजना है। जिस पर टीम द्वारा उक्त गिरोह को बड़वानी जिले मे वरला ब्रीज के पास जंगल में सेंधवा शहर वरला रोड स्थित एक जिनिंग में चोरी लुट करने की योजना बनाते हुये घेराबंदि करके मौके से 7 आरोपी सुरप सिंह , दवलसिंह, दीपक, अनसिंह, रणसिंह, दिनेश, सुरेश सभी निवासी थाना बाग एवं थाना टाण्डा जिला धार को  धर दबोचा जो मौके से उनके पास चोरी एवं लुट में प्रयुक्त कि जाने वाली मारुति अर्टिगा कार, दो पिस्टल, दो लोहे के फालिया एवं लकड़ी के लठ्ठ एवं जप्त कर,  थाना सेमधवा शहर में लाकर डकेती की योजना बनाने का प्रकरण प्रारंभिक तौर पर पंजीबद्ध किया। आरोपियो से हिकमतअमली एवं मनोवैज्ञानिक , वैज्ञानिक एवं तकनिकी तरीके से पुछताछ की तो उन्होने ने खेतिया, सेंधवा शहर एवं अंजड में चोरी एवं लुट की घटना करना स्वीकार किया उन्होने एडवांटेज कालोनी में चोरी करना कुबल किया आरोपियो से कुल 1 लाख 3 हजार रुपये जप्त किये गये, आरोपियो ने बताया कि चोरी के रुपये हम आठ लोगो ने आपस में बाट लिये थे, बाकी रुपये हमने शराब पीने एवं पार्टी करने में खर्च कर दिये । इनका एक साथी भाया निवासी पिपलवा थाना टाण्डा फरार है । इन आरोपियो में से आरोपी सुरेश एवं सुरपसिंह का खेतिया की लुट में भी शामिल होना पाया गया । जो खेतिया पुलिस द्वारा आरोपी सुरेश एवं सुरपसिंह का पुलिस रिमाण्ड लेकर इनसे 01 लाख रुपये जप्त किये गये । खेतिया के मामले में अन्य 6 आरोपी फरार है जिनको गिरफ्तार कर शेष राशि जप्त की जायेगी ।  इसी प्रकार थाना अंजड में हुई जिनिंग में हुई चोरी में आरोपी सुरपसिंह भी शामिल था जो अंजड पुलिस द्वारा आरोपी सुरपसिंह का पुलिस रिमाण्ड लेकर उससे चोरी के मामले में जप्ती की कार्रवाई की जावेगी । अंजड पुलिस द्वारा पुर्व में गिरफ्तार आरोपी अदन सिंह पिता भारतीया उर्फ भारतसिंह अलवा ग्राम पिपलवा थाना टाण्डा तथा शंकर सिंह पिता मगरसिंह भील निवासी आगर थाना बाग जिला धार से 01 लाख 85 हजार रुपये जप्त किये जा चुके हैं । सुरपसिंह इस गैंग का मुख्य सरगना हैं ।

इन अपराधो में शामिल –

1.      थाना खेतिया –       अपराध क्रमांक 40/23 धारा 394 भादवि

2.      थाना सेंधवा शहर – अपराध क्रमांक 58/23 धारा 457, 380 भादवि

3.      थाना सेंधवा शहर – अपराध क्रमांक 75/23 धारा 399,402 भादवि, 25 -ए आर्म्स एक्ट

4.      थाना अंजड –        अपराध क्रमांक 699/22 धारा 457,380 भादवि

गिरफ्तार आरोपी –

01.सुरपसिह उर्फ सुरपिया पिता रकसीह सिंगार जाति (भील) उम्र 30 साल निवासी सिगरीयापुरा देवधा थाना बाग

02.दवलसिह उर्फ दवलीया पिता रामसिह भुरिया जाति भील उम्र 45 साल निवासी सिगरीयापुरा देवधा थाना बाग.

03.दिपक पिता स्व.ठाकुरसिह भुरीया जाति (भील)उम्र 19 साल निवासी सिगरीयापुरा देवधा थाना बाग

04.अनसिह उर्फ अन्नु पिता जामसिह भुरीया उम्र 40 साल निवासी सिगरीयापुरा देवधा थाना बाग

05. रणसिह पिता भुरसिह भुरिया उम्र 35 साल जाति भील निवासी सिगरीयापुरा देवधा थाना बाग

06.दिनेश पिता नकसीह मंडलोई जाति भीलाला उम्र 32 साल निवासी देवझीरी पुरा भमोरी थाना बाग जिला धार

07.सुरेश पिता सदनसिह कासीया उम्र 23 साल निवासी खाडा पुरा ग्राम चिचबा थाना बाग जिला धार
*पूर्व में गिरफ्तार*

8अदन पिता भारतीया उर्फ  भारत सिंह ग्राम पीपलवा थाना टांडा
9 शंकर सिंह पिता मगर सिंह भील निवासी आगर थाना बाग धार

फरार आरोपी –

1. मानिया भील निवासी बगोली थाना बाग,

2. नानका भील बगोली थाना बाग

3. दिनेश भील बगोली थाना बाग

4. मोहब्बत भील पिपलवा थाना बाग

5. भाया निवासी पिपलवा थाना बाग

6. दीपु भील मछलिया घाट जिला झाबुआ

जप्त माल –

1.मारुति अर्टिगा कार किमती 12 लाख

2. इनोवा कार किम्मती 08 लाख

3. नगदी 02 लाख 03 हजार रुपये

4. दो पिस्टल किमती 50 हजार रुपये

5. दो लोहे की फालिया एवं तीन लठ्ठ
*पूर्व में जब्त* 1 लाख 85 हजार

कुल जप्त मश्रुका 24 लाख 38 हजार रुपये

तरीका वारदात –   इस गिरोह का मुख्य सरगना सुरपसिंह हैं जो अपनी टीम को लेकर चोरी एवं लुट की वारदात को अंजाम देता हैं । चोरी के लिये यह लोग माल अर्टिगा कार में अच्छे कपडे पहन कर निकलते हैं, और साथ में शादी की पत्रिका आदि रखते हैं, ताकि यदि पुलिस चेक करे तो यह बताते है कि हम फलानी जगह शादी में जा रहे है । जहां चोरी को अंजाम देना होता हैं वहा ये लोग दिन में ही अर्टिगा कार के माध्यम से रैकी करते ताकि किसी को इन पर शक नही हो । चोरी के औजार टुल बाक्स में रखते हैं, गाडी सुरेश या दिनेश चलाता है, शाम के समय कही ढाबे पर खाना खाते है और वही पर रुकते हैं एवं रात मे चोरी की घटना को अंजाम देकर ये किसी अन्य जिले में चले जाते है ।

टीम में शामिल – श्री रोहित अलावा एसडीओपी राजपुर, श्री कुन्दनसिंह मंडलोई डीएसपी अजाक, श्री कमलसिंह चौहान एसडीओपी सेंधवा, निरीक्षक छगनसिंह बघेल थाना खेतिया, निरीक्षक बलदेवसिंह मुजाल्दा थाना अंजड, निरीक्षक राजेश यादव थाना सेंधवा शहर, निरीक्षक यशवंत बडोले थाना राजपुर, उप निरी. नेपालसिंह चौहान थाना वरला, उप निरीक्षक सुरेश मुवेल थाना अंजड, उप निरीक्षक छगनसिंह चौहान थाना सेंधवा शहर, उप निरीक्षक रोहित पाटीदार थाना सेंधवा शहर, उप निरीक्षक रमेशचन्द्र सोलंकी थाना सेंधवा शहर, सउनि कमलेश सावनेर थाना सेंधवा शहर, सउनि संजय पाटीदार थाना सेंधवा शहर, सउनि आशीक खान थाना अंजड, सउनि शाकिर अली थाना खेतिया, प्र.आर. जगजोध सिंह थाना बड़वानी, प्र.आर. 58 सुनिल महाजन थाना सेंधवा शहर,आर. मुकेश थाना खेतिया, आर. जावेद थाना खेतिया, आर. 591 नीरज डांगरे थाना सेंधवा शहर, आर. 69 रेवाराम थाना सेंधवा शहर, आर. 255 लालसिंह थाना सेंधवा शहर, आर. भीमसिंह, आर. दीपक डोडियार राजपुर, आर. संदेश पांचाल कोतवाली, आर. मुकेश पटेल, आर. मुकेश गिरवाल खेतिया, तथा सायबर सेल बड़वानी से उप निरीक्षक रितेश खत्री, प्र.आर. योगेश पाटील,आर. मडीया डावर, आर. अर्जुन, आर. अरुण मुजाल्दा, आर. विशाल दसौंधी शामिल रहे ।

पुरुस्कृत होगी टीम –  श्रीमान पुलिस अधीक्षक दीपक कुमार शुक्ला ने तीनो चोरी में कुल 30 हजार रुपये का ईनाम घोषित किया था जो टीम को पुरुस्कृत किया जावेगा ।