बड़वानी ठीकरी जुलवानिया अजाक समेत कइ थाना प्रभारी बदले
बड़वानी जिले में कानून व्यवस्था के लिहाज से जिले में महत्वपूर्ण थाना में थाना प्रभारी स्थानांतरित किए गए जिसमें विकास कपिश सोनू सितोले विनय आर्य समेत विभिन्न थाना प्रभारियों को अपने कार्यस्थल से दूसरे थानों में पदस्थ किया गया देखे सूची