भारतीय मौसम विज्ञान विभाग द्वारा दी गई जानकारी अनुसार 19 फरवरी को भूकंप के संबंध में दिए गए अक्षांश व रेशांश देखे गए हैं । उसके अनुसार भूकंप का केंद्र बिंदु धार जिले की डही तहसील का ग्राम छाछकुआ है । जो कि बड़वानी से 50 से 60 किलोमीटर दूर है। बड़वानी जिले में भूकंप के संबंध में कोई भी झटके महसूस नहीं किए गए और ना ही कोई जनहानि अभी तक हुई है । मौसम विज्ञान विभाग द्वारा बताया गया है कि रिस्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 3.0 थी जो कि हल्के भूकंप की श्रेणी में आता है।