कथा प्रसादी का कार्यक्रम अहीर स्वर्णकार समाज द्वारा किया गया

आज बुधवार सन्त शिरोमणि श्री नरहरि महाराज की पुण्यतिथि के अवसर पर स्थानीय सत्य नारायण मंदिर मे कथा प्रसादी का कार्यक्रम अहीर स्वर्णकार समाज द्वारा किया गया जिसमे नगर के एवम महैतगाव के समाज जन उपस्थित हुए महाराज जी के विषय मे मनोज सोनी ने बताया कि सन्त श्री नरहरि महाराज की जन्म स्थली महाराष्ट के देवगिरी 1115 ई श्रावण मास शुक्ल पक्ष की त्रयोदशीमैं हुआ था महाराज जी वारकरी सम्प्रदाय के होते हुए शिव और विट्ठल श्री हरि को एका काररूप मे पूजते थे शिव पंथी होते हुए उन्होंने विट्ठल के भक्ति मैं कई अभंग की रचना की महाराज जी सोनार समाज के पितृ पुरुष है ओर समाज के सभी घरों में सन्त जी को पूजा जाता है यह उनकी 737 वी पुण्यतिथि है जिसमे उनका पोथी पूजा व श्री सत्यनारायण कथा का आयोजन किया जिसके उपरांत प्रशाद वितरण किया गया आयोजन अहीर स्वर्णकार समाज पदादिकारियो समाज कार्यकारिणी तथा महिला कार्यकारिणी द्वारा किया गया