*नगर पंचायत परिषद खेतिया में श्री-दशरथ निकुम बने अध्यक्ष व श्री -चेतन जैन-/बने उपाध्यक्ष*
खेतिया…
नगरीय निकाय चुनाव के तहत नगर परिषद में भाजपा के 10 कांग्रेस के 4 व एक निर्दलीय पार्षदों का शासन द्वारा नियुक्त पीठासीन अधिकारी अतिरिक्त तहसीलदार हुकुम सिंह निगवाल ने नगर पंचायत परिषद खेतिया के नवनिर्वाचित पार्षदों के प्रथम सम्मेलन में अध्यक्ष व उपाध्यक्ष के निर्वाचन की प्रक्रिया को संपन्न कराया जिसके तहत अध्यक्ष पद हेतु भाजपा से दशरथ निकुम,व कांग्रेस से दिपाली बागुल, के नामांकन पत्र प्रस्तुत किए। भाजपा के प्रत्याशी -निकुम को -10मत मिले वही कांग्रेस की दिपाली को -5-मत मिले भाजपा के श्री-दशरथ निकुम अध्यक्ष निर्वाचित हुए वहीं उपाध्यक्ष पद हेतु भाजपा के-चेतन जैन व कांग्रेस की ओर से -दिनेश सोनिस-नामांकन पत्र प्रस्तुत किए। मतदान में भाजपा के-चेतन जैन को -9 मत व कांग्रेस के -दिनेश -को-6 मत मिले,इस प्रकार श्री-चेतन जैन उपाध्यक्ष निर्वाचित हुए
खेतिया से जितेंद्र सनेर