बड़वानी 23 जनवरी 2023/जिले में आज ही सम्पन्न हुए नगरीय निकाय निर्वाचन में सभी अधिकारियो-कर्मचारियों ने बेहतर प्रदर्शन किया है। अधिकारियो-कर्मचारियों की कार्यप्रणाली से ही जिले की सातों नगरीय निकायों में शांतिपूर्ण तरीके से निर्वाचन सम्पन्न हुआ है। इसके लिए निर्वाचन कार्य में संलग्न सभी अधिकारी-कर्मचारी, पुलिस पदाधिकारी, जिले के वासी एवं मीडिया बंधु धन्यवाद एवं बधाई के पात्र है। क्योकि सभी के सहयोग से निर्वाचन का कार्य बिना किसी विवाद के शांतिपूर्ण तरीके से सम्पन्न हुआ हैं।
कलेक्टर श्री शिवराजसिंह वर्मा ने सोमवार की दोपहर में आयोजित समय सीमा बैठक के दौरान उक्त बाते उपस्थित जिला अधिकारियों एवं वीडियों कांफे्रंसिंग के माध्यम से जुड़े खण्ड स्तरीय अधिकारियों से कही।
समारोहपूर्वक मनाया जाये गणतंत्र दिवस का पर्व
गणतंत्र दिवस हमारा राष्ट्रीय पर्व है और हमे इसे हर्ष-उल्लास एवं समारोहपूर्वक ढंग से मनाना है। कार्यक्रम के दौरान आकर्षक झांकी एवं कार्यक्रम की प्रस्तुति दी जायेगी। साथ ही कार्यक्रम में मैदानी स्तर पर कार्य करने वाले लोगों के नाम प्रस्तावित कर उन्हे प्रोत्साहित किया जाये। जिससे उनसे प्रेरणा लेकर दूसरे लोग भी अपनी कार्यप्रणाली में सुधार करे। इस दौरान कलेक्टर ने यह निर्देशित किया कि 24 जनवरी की सुबह 9 बजे गणतंत्र दिवस के कार्यक्रम की फायनल रिर्हसल होगी तथा 26 जनवरी की शाम को शिवकुंज में भारत पर्व का भी आयोजन किया जायेगा।
सत्यापन अभियान में करे गंभीरता से कार्य
समय सीमा बैठक के दौरान कलेक्टर श्री शिवराजसिंह वर्मा ने सत्यापन अभियान की समीक्षा करते हुए निर्देशित किया कि जिला स्तरीय एवं खण्ड स्तरीय अधिकारी सत्यापन अभियान के दौरान कार्य में लापरवाही नही दिखाये। जिला अधिकारी गंभीरता से कार्य करे एवं उनके द्वारा भ्रमण के दौरान जो कमी पाई गई या उनके द्वारा जो कार्यवाही की गई उसकी रिपोर्ट उन्हे प्रस्तुत करे। क्योकि उनकी रिपोर्ट के आधार पर ही मैदानी अमले की स्थिति को सुधारा जा सकेगा।
Prev Post