बड़वानी जिले के अलग-अलग क्षेत्रों में हो रहे नगरी निकाय चुनाव में सुबह से ही मतदान मतदान स्थलों पर मतदाताओं की भीड़ नजर आ रही है 10:00 बजे तक जिले में कुल 13% से अधिक मतदान हो चुका है
बड़वानी जिले के बड़वानी नगर पालिका सेंधवा नगर पालिका और खेतिया पानसेमल पलसूद राजपुर और अंजड़ की नगर पंचायत में हो रहे मतदान का लगातार अपडेट देखें बड़वानी लाइव पर
सुबह 10:00 बजे तक मतदान प्रतिशत के ताजे आंकड़े
बड़वानी जिले में नगर पालिका ओर नगर पंचायत में मतदान आज देखे अबतक कहा कितना हुआ मतदान
बड़वानी 10.98℅
सेंधवा 10.98℅
अंजड़ 15.57%
राजपुर 16.62℅
पलसूद 18.97%
पानसेमल 15.43%
खेतिया 12.80%
सुबह 10 बजे तक जिले में कुल मतदान 13.03% हुआ है