*चुनाव संचाल समिति और नगर परिषद पदाधिकारियों की बैठक ली* हमारे सभी कार्यकर्ताओं को चुनाव में काम देना है और चुनाव जीत कर आना हैं।
बड़वानी भारतीय जनता पार्टी के प्रत्येक कार्यकर्ताओ को अभियानो और सेवा से हम 51 फीसदी वोट हासिल करने का लक्ष्य प्राप्त कर सकते हैं। भारतीय जनता पार्टी का फ्रंट लाइन वर्कर पोलिंग बूथ एजेंट रहता है। नगर के प्रत्येक बूथ पर कमल का फूल खिलना चाहिए। यह बात भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश संगठन महामंत्री श्री हितानंद जी ने गुरुवार को बड़वानी जिले में कही बैठक में निकाय चुनाव संचालन समिति और नगर मंडल के पदाधिकारी सहित वरिष्ठ भाजपा नेता प्रमुखरूप से उपस्थित थे।
नगर परिषद बड़वानी के चुनाव की तैयारियों को लेकर पार्टी पदाधिकारियों और पार्टी नेताओं से चर्चा की।
श्री हितानंद जी ने कहा कि नगरीय निकाय चुनाव में हम डोर टू डोर संपर्क कर मतदाताओं को यह बताएं कि स्वावलंबन, सशक्तिकरण, समरसता और आर्थिक प्रगति की दिशा में जितने भी बड़े काम हुए हैं वह भारतीय जनता पार्टी ने किए है। चाहे वह केन्द्र सरकार हो या राज्य सरकार। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में केंद्र और मुख्यमंत्री श्री शिवराजसिंह चौहान के नेतृत्व में राज्य सरकार ने गरीब कल्याण की अनेक योजनाएं लागू की हैं जो लोगों का जीवन बदलने का काम कर रही हैं। उन्होंने कहा कि सरकार की योजनाओं का प्रचार और हितग्राहियों से संवाद हमारे वोट प्रतिशत बढ़ाने के लक्ष्य में सहायक सिद्ध होंगे। सभी कार्यकर्ता इस दिशा में पूर्ण मनोयोग के साथ जुट जाएं। बड़वानी जिला अध्यक्ष ओम सोनी जी प्रभारी मंत्री हरदीप डंग जी जिला प्रभारी नंदकिशोर पाटीदार जी जिले के पदाधिकारी उपस्थित रहे।