” पानी की टंकी पर चढ़ते समय संतुलन बिगड़ा बालक कि मौत ” नांगलवाङी – नांगलवाङी थाने के एएसआई पंढरी सोलंकी ने बताया कि नांगलवाङी शिखरधाम मन्नत उतारने के लिए ठीकरी के ग्राम कांकरीया से परिवार सहित आया ,बालक कुंदन पिता कैलाश डावर उम्र 15 वर्ष निवासी कांकरीया , मन्नत उतारने के बाद अपने रिश्तेदार जो लफनगांव मैं रहते हैं ,उनके यहां पर खाना खाने के बाद मस्ती करते हुए ,दुसरे बच्चों के साथ ग्राम की ही पानी की टंकी पर चढ़ते समय अचानक कुंदन का संतुलन बिगड़ा और नीचे गिर गया,चोट गंभीर थी , , साथीयों ने आसपास आवाज लगाई और सभी परिजन एकत्रित हुए और नांगलवाङी सरकारी अस्पताल प्रायवेट वाहन से बालक को लेकर पहुंचे , जहां पर मौजूद मेडिकल आफिसर ने बालक मृत घोषित किया । वही नांगलवाङी थाने पर सुचना दी , वही पुलिस मौके पर पहुंची । पुलिस ने मर्ग कायम कर दिया ,बालक का पोस्टमार्टम सुबह किया जायेगा ।