बाहर सामान रखने वाले दुकानदारों पर की चालानी कार्रवाई

*पुलिस ,राजस्व एवं नगर पालिका की संयुक्त टीम ने नगर सेंधवा का भ्रमण कर अव्यवस्थित खड़े वाहन एवं दुकान के बाहर सामान रखने वाले दुकानदारों पर की चालानी कार्रवाई*

सेंधवा शहर में सामान्यतः शिकायत मिलती रहती है कि जो व्यस्ततम मार्ग हे यहां पर वाहन को अव्यवस्थित तरीके से दुकान के सामने और आम रास्ते पर खड़ा कर दिया जाता है। इसी प्रकार कई दुकानदारों ने अपनी दुकान का सामान रोड पर लगा रखा है इस शिकायत को गंभीरता से लेते हुए एसडीएम श्री अभिषेक सराफ एसडीओपी श्री कमल सिंह चौहान ने एक संयुक्त टीम का गठन कर तहसीलदार श्री मनीष पांडे, टी आई सेंधवा शहर राजेश यादव एवं नगरपालिका की टीम को साथ में लेकर नगर का भ्रमण किया ।भ्रमण के दौरान कई चार पहिया, दोपहिया वाहन रोड पर ही खड़े मिले एवं कुछ दुकानदारों के द्वारा सामान दुकान के बाहर रखा पाया गया जो इन सभी पर जुर्माना लगाकर नगरपालिका के द्वारा कुल ₹5000 जुर्माना वसूल किया गया । एसडीओपी कमल सिंह चौहान ने बताया कि इस प्रकार की कार्रवाई लगातार जारी रहेगी

( कमल सिंह चौहान एसडीओपी सेंधवा)