शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय सेंधवा के जनभागीदारी के नवनियुक्त अध्यक्ष डॉ रैलास सैनानी ने शनिवार को महाविद्यालय पहुंचकर पदभार ग्रहण किया।इस अवसर पर उनका परिसर में गर्मजोशी से स्वागत हुआ ।अपने उद्बोधन में उन्होंने कहा कि मैं यहां अपने परिवार के एक सदस्य के रूप में यहां आया हूं । मैं महाविद्यालय की कोई भी समस्या का मिल बैठकर ही हल करने की विचारधारा वाला व्यक्ति हूं । मेरे पास विद्यार्थियों से लेकर स्टाफ तक की प्राप्त सभी समस्याओं का हम मिलकर निराकरण करेंगे ।मेरी कोशिश रहेगी कि रहा कि विभिन्न प्रतियोगी परीक्षा की कोचिंग क्लास भी शुरू कि जाय।बाहरी व्यक्ति पर निगरानी समिति बनाने की बात कही । उन्होंने विद्यार्थियों से आश्वासन चाहा कि आपका उद्देश्य केवल वह केवल पढ़ाई का ही होना चाहिए ।इस परिसर के अंदर आपका बाहरी लोगों से संपर्क नहीं होना चाहिए क्योंकि यह आपके भावी भविष्य का सवाल है ।इस अवसर पर उपस्थित बद्रीलाल शर्मा ने कहा कि विद्यार्थि अच्छा पढ़ें और आगे बढ़े । लेकिन कभी भी अपने परिवार ,समाज और गांव को न भुले ।श्री निलेश अग्रवाल (सांसद प्रतिनिधि) ने कहा पढ़ाई-लिखाई के लिए गंभीरता और अनुशासन की जरूरत होती है । उन्होंने पुरानी जनभागीदारी द्वारा किते ग्रे कार्यों को गति देने की बात की ।युवा सेल प्रतिनिधि श्री अविचल शर्मा और श्री प्रशांत सेन ने भी मिलकर कार्य करने की बात कही ।राजपुर जनभागीदारी अध्यक्ष श्री प्रितमराज बड़ोले ने अपनी बात कही ।इस अवसर पर युवा सेल के श्री विवेक सोनी ,श्री विवेक तिवारी ,श्री देवेश शर्मा ,जाग्लिया सैनानी , अकरसिंह सैनानी , आमंत्रित अतिथि , प्राचार्य डॉ मीना भावसार , जनभागीदारी प्रभारी डॉ जी एस वास्कले सहित स्टाफ उपस्थित था ।