दो जनपद पंचायत सीईओ के विरूद्ध हुई तत्काल कार्यवाही

*ग्रामीणों से शिकायत मिलने पर मुख्यमंत्री का एक्शन*
*दो जनपद पंचायत सीईओ के विरूद्ध हुई तत्काल कार्यवाही*
इंदौर 01 दिसम्बर 2022
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के आज जनपद पंचायत सेंधवा के ग्राम चाचरिया में प्रवास के दौरान ग्रामीणजनों की शिकायत पर तत्कालीन मुख्य कार्यपालन अधिकारी, जनपद पंचायत, सेंधवा जिला बड़वानी वर्तमान में पुनासा जिला खंडवा श्रीमती रीना चौहान को जहां तत्काल प्रभाव से निलंबित किया गया हैं वहीं मुख्य कार्यपालन अधिकारी, जनपद पंचायत, सेंधवा राजेन्द्र दीक्षित को प्रशासकीय कारणों से जिला पंचायत कार्यालय इन्दौर में अटैच कर दिया गया है। मुख्यमंत्री निर्देश पर संभागायुक्त डॉ. पवन कुमार शर्मा ने इस संबंध में आदेश जारी कर दिए हैं।