इंदौर (ग्रामीण) ज़ोन के सभी जिलों में हुई साप्ताहिक परेड ; अधिकारियों ने किया लाइन का निरीक्षण ।
पुलिस कर्मियों की समस्याओं का किया निराकरण
श्रीमान पुलिस महानिदेशक महोदय के आदेश अनुसार इंदौर (ग्रामीण) ज़ोन के सभी जिलों में साप्ताहिक परेड आयोजित की गई । जिसमें पुलिस अधिकारियों द्वारा जिला पुलिस लाइन का निरीक्षण किया गया, जिसमें मुख्य रुप से पुलिस लाइन में उपलब्ध संसाधन, उनके रखरखाव, मेंटेनेंस और लाइन की मैनेजमेंट व्यवस्था का निरीक्षण किया गया ।
साथ ही पुलिस अधिकारियों द्वारा अधिनस्थ स्टाफ और उनके परिजनों को होने वाली समस्याओं को सुना और उनके निराकरण हेतु आवश्यक निर्देश दिए गए ।
गौरतलब है कि कोविड-19 के दौर में जिला पुलिस लाइन में प्रत्येक शुक्रवार को होने वाले साप्ताहिक परेड अनियमित हो गई थी, जिसे डीजीपी महोदय के आदेश से अब नियमित किया गया है। पुलिस की पारंपरिक प्रणाली तथा अनुशासनात्मक भाव बनाए रखने के उद्देश्य से परेड का संचालन किया जा रहा है। साथ ही पुलिसकर्मियों की समस्याओं के निराकरण हेतु प्रयास किए जा रहे हैं।