मासुम के साथ गलत काम करना बताने पर आरोपी को गिरफ्तार किया

*थाना सेंधवा शहर पुलिस ने मासुम लड़की का अपहरण कर उसके साथ दुष्कर्म करने वाले आरोपी के खिलाफ़ अपराध पंजीबद्ध कर , आरोपी को किया गिरफ्तार, मासुम को घटना के आधे घंटे बाद ही ढूंढकर किया उसके परिजन के सुपुर्द*
अप.क्र. 485/22 धारा-363,366,376,376(AB),506 भादवि, 3/4, 5m/6 पॉक्सो एक्ट
सेंधवा निवासी मासुम बच्ची के परिजन ने थाना सेंधवा शहर आकर सुचना किया कि उनकी आठ साल की बच्ची स्कुल पढने गई थी जिसे रवि नाम का व्यक्ति स्कूल से उठाकर ले गया हैं ।थाना प्रभारी राजेश यादव द्वारा मामले को अति संवेदनशीलता से लेते हुए श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय दीपक शुक्ला के निर्देशन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय आर.डी.प्रजापति एवं एसडीओपी श्री कुन्दन मंडलोई के मार्गदर्शन में तत्काल अलग अलग 4 टीम बनाकर मासुम बच्ची की तलाश हेतु रवाना किया गया। जो उपनिरीक्षक रोहित पाटीदार के नेतृत्व वाली टीम द्वारा लगातार तलाश करते हुए बालिका को ढुंढा एवं सुरक्षित थाने पर लाएं ,थाना सेंधवा शहर पर मासुम बालिका से महिला उप निरीक्षक जानी चारेल द्वारा पुछताछ की गई एवं काउंसलिंग की गई जो बच्ची ने अपने साथ रवि नाम के व्यक्ति द्वारा पापा के पास ले जाने का बोलकर सुनसान जगह पर ले जाना और उसके साथ जबरदस्ती गलत करना बताया और चिल्लाने पर जान से मारने की धमकी देकर डराना बताया ।मासुम बच्ची की रिपोर्ट पर थाना सेंधवा शहर पर अपराध क्रमांक 485/22 धारा 363, 366, 376, 376(AB), 506 भादवि, 3/4, 5m/6 पॉक्सो एक्ट का पंजीबद्ध कर आरोपी की तलाश प्रारम्भ की गई । टीम द्वारा आरोपी की तलाश करते मुखबीर द्वारा सुचना प्राप्त हुई की मासुम बच्ची के साथ गलत काम करने वाला व्यक्ति छोटी बिजासन के आगे एबी रोड बाय पास पर है जो महाराष्ट्र भागने वाला हैं । सुचना पर पुलिस टीम द्वारा तत्काल कार्रवाई करते हुए एबी रोड बाय पास पहुंचे जो एक व्यक्ति रोड पर दिखा जो मुखबीर बताये हुलिये का था जो पुलिस को देखकर घबरा गया व भागने लगा जिसे टीम द्वारा मेहनत कर पकडा व नाम पता पुछते रवि पिता हिरामण शिन्दे उम्र 34 साल निवासी तलावडी मोहल्ला सेंधवा का होना , काम से महाराष्ट्र जा रहा हुं बताया , पुलिस द्वारा हिकमत अमली व मनो वैज्ञानिक तरीके से पुछते आरोपी ने जुर्म स्वीकार कर मासुम बच्ची को स्कुल से किले अंदर सुनसान जगह पर ले जाकर मासुम के साथ गलत काम करना बताने पर आरोपी को गिरफ्तार किया जिसे माननीय न्यायालय पेश किया जावेगा ।टीम मे शामीलः- निरीक्षक राजेश यादव, उप निरीक्षक रोहित पाटीदार, ऊ नि छगन चौहान, ऊ नी जॉनी चारेल सउनि सतीश डावर, सउनि संजय पाटीदार, प्र.आर. 204 देवीसिंह मंडलोई, आर. 585 प्रकाश, आर. 587 मुकेश, आर. 584 रविन्द्र, आर. 590 आकाश, आर. 591 निरज डांगरे, आर. 255 बीवी लालसिंह, आर. 373 नारायण, आर. 555 श्यामगुण, आर. 86 सुरजपाल, आर. 639 विनोद पाटीदार,आर. 556 सतीश रंसोरे एवं समस्त थाना स्टाफ की विशेष भुमिका रही।