कार्यालय ग्रामीण थाना सेंधवा से प्राप्त जानकारी के अनुसार बड़वानी जिला पंचायत अध्यक्ष के कार्यक्रम में हुड़दंग करने वाले युवक और कुख्यात अपराधी को अवैध हथियार के साथ ग्रामीण थाना पुलिस ने किया गिरफ्तार,
ग्रामीण थाना पुलिस निरीक्षक विकास कपीस ने बताया कि मुखबीर से सूचना मिली थी कि आरोपी गौरव पिता हरजीवन जाट उम्र 42 साल निवासी टवलाई बुजुर्ग थाना धरमपुरी जिला धार बीजेपी के बड़े नेता और जिला पंचायत के अध्यक्ष बलवंत पटेल की रैली मडगांव फाटे पर पहुंचने के दौरान आरोपी के द्वारा हाथ में लोहे की धारदार तलवार लेकर लोगों को डराया धमकाया जा रहा है और तलवार लहराते हुए लोगों से कह रहा है कि मेरा कोई कुछ नहीं बिगाड़ सकता दिनेश शर्मा की सूचना पर मौके से गौरव पिता हरजीवन जाट उम्र 42 साल निवासी टवलाई बुजुर्ग थाना धरमपुरी जिला धार को पकड़ कर उसके पास से लोहे की धारदार तलवार जप्त की गई। आरोपी का अपराधिक रिकार्ड खंगालने पर पता चला कि आरोपी गौरव जाट धार जिले का कुख्यात आरोपी है आरोपी पर मारपीट जुआ छेड़खानी अवैध हथियार सहित कुल 10 प्रकरण थाना धर्मपुरी पर दर्ज है आरोपी पर जिला बदर की कार्यवाही भी की गई है आरोपी गौरव जाट कई संगीन अपराधों में लिप्त रहा है पुलिस द्वारा इसे समय रहते पकड़ लिया गया वरना कोई अप्रिय घटना घटित हो जाती।
आरोपी की गिरफ्तारी में निरीक्षक विकास कपीस प्रधान आरक्षक रामेश्वर पांडे गजेंद्र यादव सहित ग्रामीण थाने का पुलिस स्टॉप शामिल रहा
गिरफ्तार आरोपी गौरव पिता हर जीवन जाट उम्र 27 निवासी टवलाई थाना धरमपूरी तह मनावर जिला धार
जप्त मश्रुका जप्त लोहे की धारदार तलवार