देश भर में 10 दिवसीय गणेश उत्सव आज से प्रारंभ हुआ ,जगह-जगह गणेश प्रतिमाओं को विराजमान कर आने का सिलसिला सुबह से ही प्रारंभ हो गया था, शासकीय संस्थाओं ,बैंक, घरों पर व्यावसायिक प्रतिष्ठानों पर जगह-जगह धूमधाम से गणेश उत्सव मनाया जा रहा है, एचडीएफसी बैंक के सेंधवा के मैनेजर *संतोष अग्रवाल* ने बताया कि एचडीएफसी बैंक सेंधवा की शाखा पर आज शाम को विधि विधान से गणेश जी की पूजा अर्चना कर गणेश जी की प्रतिमा को विराजमान कराया गया जिसमें शहर के अग्रवाल समाज के अध्यक्ष गिरधारी गोयल तथा संरक्षक कैलाश चंद्र ने पहुंचकर पूजा अर्चना की, पूजन के समय अतिथियों के साथ बैंक के मैनेजर संतोष अग्रवाल समेत स्टाफ ने पूजा अर्चना कर आरती कर प्रसाद वितरण किया,वही यह पूजन क्रम 10 दिन तक लगातार जारी रहेगा।