अहिल्या उत्सव समिति महू द्वारा रंगोली
प्रतियोगिता आयोजित”
(महू) नगर में अहिल्या उत्सव समिति द्वारा विगत 2 वर्षों के कोविड काल के पश्चात अपनी नियमित गतिविधियां पुनः शुरू की गई इसके अंतर्गत आज माहेश्वरी विद्यालय में प्रातः 11:00 बजे से विभिन्न विद्यालयों के माध्यमिक एवं उच्चतर स्तर के छात्र छात्राओं के लिए रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन किया गया l कार्यक्रम में अतिथि श्रीमती निर्मला यादव, श्रीमती शारदा माहेश्वरी एवं पूर्व पार्षद कांता सोढ़ानी थी, वही निर्णायक श्रीमती सरिता बियाणी, श्रीमती नीता जैन, श्रीमती अनिता कलंत्री ,श्रीमती सोनाली गर्ग थी। अतिथियों ने अहिल्या माता के चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया विभिन्न विद्यालयों के लगभग 60 प्रतिभागियों ने भाग लिया कार्यक्रम में समिति संयोजक एवं छावनी परिषद उपाध्यक्ष शिव शर्मा, प्रद्युम्न माहेश्वरी ,उमेश खंडेलवाल, दीपेश मित्तल, नवनीत वर्मा, विनीत अग्रवाल, अनुराग वर्मा, मनीषा शर्मा, कांता खंडेलवाल, सविता खंडेलवाल, रंजना आमेरिया, सरिता खंडेलवाल ,अंजू बाहेती, प्रतिभा चौरसिया, सारिका माचीवाल, प्रीति तंबोलिया उपस्थित थे कार्यक्रम का सफल संचालन अनिता खंडेलवाल ने किया। सभी बच्चों ने अत्यंत सुंदर एवं मनोहरी रंगोली बनाई विजेता छात्र छात्राएं इस प्रकार हैं। उच्चतर माध्यमिक में प्रथम मनभरी धंधोरिया ,द्वितीय निलेश चौहान ,तृतीय कविता नरवरिया प्रोत्साहन पुरस्कार तन्वी पिल्लै , एवं सोमेश शर्मा रहे । माध्यमिक में प्रथम दिव्या कौशल, द्वितीय मुस्कान पाल, तृतीय खुशी सोनगरा, प्रोत्साहन पुरस्कार नंदिनी माहेश्वरी,परी पाल एवं दिशा सुले को मिला ।