” स्कूल के बच्चों द्वारा निकाली तिरंगा यात्रा” धनोरा – ग्राम के हाई स्कूल , मिडिल स्कूल व प्रा. स्कूल के बच्चों द्वारा चल रहे अमृत महोत्सव के तहत तिरंगा यात्रा निकाली गई ।जिसके चाचरीया चौकी प्रभारी एसआई जानी चारेल व उनका स्टाफ भी नजर आया । वही दुसरी तरफ प्रा.वि.हुसनिया फलया के बच्चों द्वारा तिरंगा यात्रा निकाली गई ,जिसमै बच्चों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा ,रोङ नहीं बने होनै की वजह से रोङ पर कीचड और पानी मैं से निकलना पङा ,वही भारत माता की जय के नारे भी लगाए । आजादी के 75 वर्ष पूर्ण होने के बावजूद बहुत जगह फलयो मैं रोङ नहीं बना । जिसके कारण बच्चों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है ।