*नर्मदा नवनिर्माण अभियान केस में पुलिस ने जुटाए अहम दस्तावेज ; ट्रस्ट से जुड़े लोगों से की पूछताछ*
नर्मदा नवनिर्माण अभियान केस से जुड़ी मेधा पाटकर एवं अन्य लोगों के खिलाफ हुई धोखाधड़ी की एफ.आई. आर. में जांच को आगे बढ़ाते हुए पुलिस ने अहम दस्तावेज प्राप्त किए हैं । ट्रस्ट की वित्तीय गतिविधि से संबंधित दस्तावेज आज पुलिस टीम के समक्ष पेश किए जाएंगे।
पुलिस ने अपनी जॉंच में तेजी लाते हुए दो टीमों को अन्य ट्रस्टियों से पूछताछ करने हेतु धुलिया, मालेगांव, नंदूरबार तथा धड़गांव रवाना किया है ।
साथ ही दूसरी टीम मुंबई, पुणे, थाणे घटना से जुड़े साक्ष्य एकत्रित करने तथा पूछताछ हेतु रवाना हुई है ।
फोटो-फ़ाइल