पुलिस मुंबई पहुंची पड़ताल जारी

*धोखाधड़ी के मामले में मेधा पाटकर पर कसा पुलिस जांच का शिकंजा ।*
मेधा पाटकर और उनके अन्य साथियों पर हुई धोखाधड़ी से संबंधित एफ आई आर की जांच करते हुए पुलिस मुंबई पहुंची जहां पर चैरिटी ट्रस्ट और उस ट्रस्ट के रजिस्ट्रेशन की जानकारी पुलिस द्वारा खंगाली गई और उससे जुड़े हुए बैंक खातों की गहन पड़ताल की गई।
नंदूरबार स्थित कार्यालय में ताला लगा होने से नोटिस चस्पा किया गया और मेधा पाटकर को 2 दिन के अंदर घटना से संबंधित दस्तावेज पेश करने को कहा गया है ।
पुलिस द्वारा आज बड़वानी में मेधा पाटकर के लोकल कार्यालय जाकर दस्तावेज और बैंक खातों की जानकारी की पड़ताल की जाएगी ।