पूर्व मंत्री अंतरसिंह आर्य की बहू ने सवार्धिक मत प्राप्त कर बड़ी विजय प्राप्त की

जनता ने साढ़े तीन साल पहले की कांग्रेस की कर्ज माफी धोखाधड़ी का बदला लेकर विधानसभा की चार जिला जनपद की सीट पर तीन पर भाजपा को बैठाया । जिसमें पूर्व मंत्री अंतरसिंह आर्य की बहू ने सवार्धिक मत प्राप्त कर बड़ी विजय प्राप्त की है । उक्त जानकारी भाजपा प्रवक्ता सुनील अग्रवाल ने देते हुए बताया कि जिला जनपद की चार सीटो में से तीन पर भाजपा ने कांग्रेस के प्रत्याशी को धूल चटाते हुए बड़ी विजयी प्राप्त की है । इस बड़ी विजयी में जहां ग्रामीण कार्यकर्ताओ का योगदान रहा वही पूर्व मंत्री आर्य व विकास आर्य का लगातार क्षेत्र में सक्रियता व जनता से सीधे संपर्क। होने यह जीत आसान हुई है ।इस विजयी में जिसमें पूर्व मंत्री आर्य की पुत्रवधू कविता विकास आर्य ने वार्ड 12 से कांग्रेस अधिकृत प्रत्याशी पुनि बाई को 16708 मतों से पराजय किया । जिसमें कविता आर्य को सवार्धिक मत 23950 मत प्राप्त हुए जबकि पुनिबाई को 7242 व महिला कांग्रेश की जिलाध्यक्ष सुभद्रा परमार को 6219 प्राप्त होकर तीसरे स्थान पर रही । वही विधायक ग्यारसीलाल रावत की पत्नी वार्ड 10 में तीसरे स्थान पर रही । यहां भाजपा अधिकृत लेदली बाई ने 21030 मत प्राप्त कर जायजा बाई को 8933 मतों से हराया । सायजा बाई 12097 मत प्राप्त हुए वही लता ग्यारसीलाल रावत को 11297 मत मिलकर तीसरे स्थान पर रही । वार्ड 9 में कांग्रेस के धिगज सिलदार पटेल, सुखलाल परमार व विधायक पुत्र राकेश को भाजपा का छोटा सा कार्यकर्ता ने पटकनी देकर भारी विजयी प्राप्त किया । जिसमें विधायक पुत्र चौथे स्थान पर रहे । भायदास को 15350 मत, सिलदार को 8338 मत, सुखलाल को 7960 व राकेश को 6502 मत प्राप्त हुए । भायदास 7012 मतों से विजयी हुए। इस विजयी पर पूर्व मंत्री आर्य ने कहा कि जनता व किसानों के साथ कांग्रेस ने जो छल किया था आज जनता ने उसका बदला ले लिया है। जनता को आप गुमराह कर कुछ समय के लिए सत्ता जरुल हतिया ली लेकिन जनता ने अच्छा सबक दिया है । गांव की सरकार के गठन में जनता ने छल करने वाले को अंतिम पसंद पर रखा । बेटे को चौथे स्थान पर तो पत्नी को तीसरे स्थान पर । अब जनता के ऊपर राज नही किया जा सकता है अब जनता के साथ उनके दुख सुख के साथ उनकी परेशानी के साथ खड़ा होना पड़ता है । क्षेत्र का विकास मोदी व शिवराजसिंह की जनकल्याण योजना जनता तक पहुचना ही जीत का आधार है । आर्य ने सभी कार्यकर्ताओं का ह्दय से आभार व्यक्त किया ।