भाजपा का लहराएगा 3 पर परचम 1 पर कांग्रेस

बड़वानी
जिला पंचायत सदस्यों के लिए कल प्रथम चरण के चुनावों में मतगणना के बाद तस्वीर साफ होती नजर आ रही है हालांकि अब तक स्पस्ट आकंड़े सामने नही आये है पर अब तक आये रुझानों के मुताबिक कांग्रेस के प्रत्याशी जो वर्तमान विधायक ग्यारसीलाल रावत के पत्नी और पुत्र है वो मा लता ग्यारसीलाल ओर बेटे राकेश ग्यारसीलाल रावत हारते नजर आ रहे हैं, वही पूर्व कांग्रेस जिलाध्यक्ष सुखलाल परमार ओर उनकी पत्नी सुभद्रा परमार जो निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में चुनाव लड़ रहे थे वे भी पीछे चल रहे हैं तो वही पूर्व केबिनेट मंत्री अन्तरसिंग आर्य की बहू कविता विकास आर्य विजय की ओर बढ़ रही है, कुछ घण्टो में आंकड़ो में सब स्पस्ट हो जाएगा,क्योकि ग्रामीण क्षेत्रों से आंकड़े इक्कठे होने के बाद निश्चित रूप से कहा जा सकेगा कौन कितने मतों से जीता

हेमन्त गर्ग बड़वानी