जुआ खेलते पकड़ा ताश पत्ते नकदी जप्त

ग्रामीण थाना पुलिस द्वारा कार्यवाही करते हुए धारा 13 जुआ एक्ट
के तहत गिरफतार आरोपी-1- जगदीश चारण पिता किशन चारण उम्र 33 वर्ष निवासी चारण मोहल्ला सेंधवा 2- शाहरूख अली पिता कमर अली मुसलमान उम्र 23 वर्ष निवासी टैगोरबेडी सेंधवा,
फरार आरोपी.
1- अन्नागोरचा मुसलमान निवासी टैगोरवेडी सेंधवा
1- आरोपी जगदीश के कब्जे से नगदी 01 हजार रूपये व 6 ताश पत्ते

जप्त मात/

2- आरोपी शाहरूख अली के कब्जे से नगदी 1200 रूपये व 6 ताश पत्ते 3- फड से नगदी 300 रूपये व 34 ताश पत्ते व पास से 06 ताश पत्ते

कुल जप्त शुदा मञ्जुका नगदी 2500 रूपये, 52 ताश के पत्ते जप्त किये

घटना का संक्षीप्त विवरण- अवैध गतिविधियो पर अंकुश लगाने व आगामी पंचायत चुनाव को शांतिपूर्ण तरिके से सम्पन कराये जाने को द्रष्टीगत रखते हुये पुलिस टीमों द्वारा देहात भ्रमण के दौरान विशेष पैनी नजर रखी जा रही है। इसी तारतम्य में दिनांक 17.06.2022 को पुलिस टीम को देहात भ्रमण करते मुखबिर सूचना प्राप्त हुई की कुछ लोग अशोक के मकान के पास ग्राम बडगावं बेडी पर तास पत्ते से रूपये पैसो से हारजीत का दाव लगाकर मांग पत्ती से जुंआ खेल रहे है। मुखबिर की सूचना की तस्दीक हेतु पुलिस टीम मुखबिर के बताये स्थान पर पहुची जहां पर सार्वजनिक स्थान पर कुछ लोग जुआ खेलते दिखे, जिन्हे पुलिस टीम द्वारा घेराबंदी कर दो व्यक्तीयों को पकड़ा एक अन्य व्यक्ती मौके का फायदा उठाकर वहां से भागने में सफल रहा। पुलिस टीम द्वारा पकडे गये व्यक्तीयो का नाम पता पुछते उन्होने अपना नाम जगदीश चारण पिता किशन चारण उम्र 33 वर्ष निवासी चारण मोहल्ता सेंधवा तथा दुसरे व्यक्ती ने अपना नाम शाहरूख अली पिता कमरअली मुसलमान उम्र 23 वर्ष निवासी टैगोरबेडी सेंधवा का होना बताया पकडे गये व्यक्तीयों से भागने वाले व्यक्ती का नाम पता पुछते अन्नागोरचा मुसलमान निवासी टैगोरबेडी सेंधवा का होना बताया। पकडे गये व्यक्तीयों के कब्जे से नगदी 2500 रूपये, 52 ताश पत्ते जप्त कर आरोपीगणों का कृत्य अपराध धारा 13 जुआ एक्ट का पाया जाने से आरोपीगणों के विरूद्ध थाना सेंधवा ग्रामीण पर अप0क्र0 481/2022 धारा 13 जुआ एक्ट का पंजीबद्व कर अनुसंधान में लिया गया। मामले सदर के अन्य फरार आरोपी अन्नागोरचा मुसलमान निवासी टैगोरबेडी सेंधवा की तलाश की जा रही है।

विशेष भुमिका- कार्य० निरीक्षक विकास कपीस थाना प्रभारी सेंधवा ग्रामीण, उनि श्रीराम मण्डलोई, कार्य०प्रआर० 319 मुकेश गिरवाल, आरक्षक 683 दिलीप कन्नोज, आरक्षक 506 विश्राम, आरक्षक 637 समर्थ का सरहानिय योगदान रहा है। श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा टीम को पुरूस्क्रत करने की घोषणा की गई है।

थाना प्रभारी पुलिस थाना सेंधवा ग्रामीण