7 संस्था के विक्रेताओं को किया अटैच

सहायक आयुक्त सहकारिता ने सगे सम्बंधियों के निर्वाचन में अभ्यर्थी बनने पर 7 संस्था के विक्रेताओं को किया अटैच
बड़वानी 17 जून 2022/सहायक आयुक्त सहकारिता श्री सुरेश सांवले ने त्रि-स्तरीय पंचायत एवं नगरीय निकाय निर्वाचन में सगे सम्बंधियों के अभ्यर्थी बनने पर 7 आदिम जाति सेवा सहकारी संस्था के विक्रेताओं को संलग्न (अटैच) करने का आदेश जारी किया है।
जिन विक्रेताओं को अटैच किया गया है, उसमें खुरमाबाद के विके्रेता श्री मन्तीलाल सेमले को पत्नि का जनपद सदस्य का निर्वाचन लड़ने पर, आदिम जाति सेवा सहकारी संस्था में पदस्थ भृत्य श्रीपाल यादव के भाई का जनपद सदस्य का निर्वाचन लड़ने पर, ग्राम अगलगांव के विक्रेता श्री महेश चैहान की पत्नि के सरपंच का निर्वाचन लड़ने पर, चाचरियापाटी में पदस्थ सहायक श्री रावजी खरते को उनकी भाभी के सरपंच पद पर निर्वाचन लड़ने पर, चाचरिया पाटी में पदस्थ विक्रेता श्री जगदीश डावर को उनकी पत्नि के सरपंच पद पर निर्वाचन लड़ने पर, चाचरिया पाटी में पदस्थ विक्रेता श्री मीठाराम खरते के सरपंच पद पर निर्वाचन लड़ने पर जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक बड़वानी में संलग्न किया गया है।
इसी प्रकार सहायक आयुक्त सहकारिता कार्यालय में अंकेक्षण अधिकारी श्री प्रदीप रावत को उनके भतीजे एवं भाभी के जिला पंचायत सदस्य का निर्वाचन लड़ने पर आयुक्त सहकारिता कार्यालय बड़वानी में रहकर सिर्फ अंकेक्षण का कार्य करने के निर्देश दिये गये है।