धनोरा – चाचरीया चौकी के अंतर्गत ग्राम लंगङी मोहङी की घटना । चाचरीया चौकी प्रभारी एसआई जानी चारेल ने बताया कि मृतक महिला संगीता पति कबीर सोलंकी उम्र 23 वर्ष निवासी खरते फलया लंगङी मोहङी का पति कबीर सोलंकी अपने परिजनों व ग्रामीणों के साथ मैं सुबह 10 बजे के करीब आया और उसने रिपोर्ट लिखवाई कि वह ग्राम लंगङी मोहङी के खरता फलया मैं रहता है । उसने बताया कि उसकी शादी पांच साल पहले संगीता बाई से हुई थी और एक उसका तीन साल का लङका है ।वही वर्तमान में उसकी पत्नी गर्भवती थी , माता-पिता और दोनों पति-पत्नी साथ ही रहते थे । सोमवार रात को सभी खाना खाकर सभी रात दस बजे सो गये थे । करीबन रात ग्यारह बजे बच्चे की रोने की आवाज आई तो उठकर देखा तो उसकी पत्नी संगीता बाई कहीं पर भी नजर नहीं आई , फिर सभी को उठाया , आसपास तलाश किया ।वही रात्रि में ही कबीर उसके ससुराल वालों के पास पहुंचा रामकुलला लेकिन वहां पर भी नहीं थी । बुधवार सुबह 6 बजे गांव के कोटवाल , धरमसिंग व तुकाराम सरपंच तीनों कबीर के घर पर पहुंचे और बताया कि तेरी पत्नी संगीता बाई कोटवाल के खेत में आम के पेड़ पर फांसी के फंदे पर लटकी नजर आई । सभी परिजन घटना स्थल पर पहुंचे और मृतक महिला के परिजनों को भी सुचना की और वह भी घटना स्थल पर पहुंचे ।वही नायब तहसीलदार जगदीश रंधावा भी मौके पर पहुंचे और पुलिस ने मृतक नवविवाहिता महिला का पंचनामा बनाया और लाश को पोस्टमार्टम के लिए सेंधवा सिविल अस्पताल पहुंचाया । पुलिस ने मर्ग कायम कर लिया है और जांच कर रही है ।