भारतीय जनता पार्टी की प्रदेश चुनाव समिति ने होने वाले नगरीय निकाय चुनाव 2022 के लिये निम्नलिखित महापौर प्रत्याशियों के नामों पर अपनी स्वीकृति प्रदान की है : जिसमे
मुरैना
श्रीमती मीना जाटव
सागर
श्रीमती संगीता तिवारी
रीवा
प्रबोध व्यास
सतना
योगेश ताम्रकार
सिंगरौली
चंद्रप्रताप विश्वकर्मा
जबलपुर
डॉ. जितेन्द्र जामदार
कटनी
श्रीमती ज्योति दीक्षित
छिंदवाड़ा
अनंत धुर्वे
भोपाल
श्रीमती मालती राय
खंडवा
श्रीमती अमृता यादव
बुरहानपुर
श्रीमती माधुरी पटेल
उज्जैन
मुकेश टटवाल
देवास
श्रीमती गीता अग्रवाल
को भाजपा द्वारा स्वीकृति प्रदान की है
पूरे प्रदेश को राजनीति जगत के साथ देश ही नहीं आम लोगों को भी भाजपा के इंदौर के महापौर प्रत्याशी की टकटकी लगाकर नाम की घोषणा की इंतजार है इस सूची में भी इंदौर के नाम पर मुहर लग कर के नाम नहीं आया