नाम वापसी के पश्चात जिला पंचायत के 14 वार्डो में 46 उम्मीदवार मैदान में शेष

बड़वानी 10 जून 2022/ बड़वानी जिला पंचायत से 14 वार्डो में नाम वापसी के पश्चात 46 उम्मीदवार मैदान में शेष है। नाम वापसी के अंतिम दिवस तक 21 अभ्यर्थियो ने अपने नाम वापस ले लिये है।
जिसके कारण अब जिला पंचायत के 14 वार्डो में शेष रहे अभ्यर्थियो की स्थिति इस प्रकार है:- जिला पंचायत के वार्ड क्रमांक 1 में 2 उम्मीदवार श्री जगदीशचन्द्र धनगर एवं श्री करणसिंह सुरज सिंह शेष है। इसी प्रकार वार्ड क्रमांक -2 से भी 2 उम्मीदवार बलवंतसिंह पटेल एवं रेखाबाई दुर्गासिंग शेष है। जबकि वार्ड क्रमांक -3 से 5 उम्मीदवार शांतिलाल गंगवाल, बरमा सोलंकी, कमस्या हिरला, भागीरथ धनसिंग, सायबा ब्राहम्णे, वार्ड क्रमांक – 4 सेे 3 उम्मीदवार गीताबाई चौहान, किरण सस्ते, सानु इकाराम शेष है।
इसी प्रकार वार्ड क्रमांक 5 से 2 उम्मीदवार दीना दयाराम, सपना रोमड़े शेष है। वार्ड क्रमांक – 6 से 5 उम्मीदवार प्यारसिंह बाका, रविन्द्र चौहान, ज्योति सुखलाल, रतनसिंग मेहता, दरबार जुवानसिंग मैदान में शेष है। वार्ड क्रमांक – 7 से 3 उम्मीदवार दुर्गाबाई मोगरे, मंजु यशवंत, अमृता रमेश, वार्ड क्रमांक – 8 से 3 उम्मीदवार कविता कृष्णा, सुमन वर्मा, संगीता भार्गव, वार्ड क्रमांक – 9 से 4 उम्मीदवार राकेश ग्यारसीलाल, भायदास माहरया, सुखलाल परमार, सिलदार सोलंकी शेष है।
इसी प्रकार वार्ड क्रमांक 10 से 3 उम्मीदवार सायजाबाई नवाड़े, लेदलीबाई नेवल्या, लतादेवी रावत, वार्ड क्रमांक 11 से 4 उम्मीदवार अनिता शोभाराम, राजकला गरीष्म, नूरीबाई शोभाराम, गीता बाई सुखलाल, वार्ड क्रमांक 12 से 3 उम्मीदवार पुनी मालजी, कविता विकास आर्य, सुभद्रा परमार, वार्ड क्रमांक 13 से 4 उम्मीदवार जामबाई रमेश, सावित्री महेश, सुलोचना मेहता, जसमाबाई रतनसिंग, वार्ड क्रमांक 14 से 3 उम्मीदवार उषा दिलीप मोरे, जुलाल वसावे, महेश चौहान मैदान में शेष है।