मायनिंग विभाग ने दबिश देकर जप्त की 1 टेªक्टर-ट्राली
बड़वानी 09 जून 2022/कलेक्टर शिवराजसिंह वर्मा के निर्देश पर जिले में चलाये जा रहे अवैध रेत खनन, परिवहन के विरूद्ध अभियान के दौरान मायनिंग विभाग के पदाधिकारियों ने गुरूवार दोपहर 2 बजे धनोरा में दबिश देकर अवैध रेत खनन एवं परिवहन में संलग्न 1 टेªक्टर-ट्राली को जप्त कर अंजड थाने में खड़ा करवाया है। इस कार्यवाही में मायनिंग निरीक्षक श्री शांतिलाल निनामा एवं पुलिस जवानों का महत्वपूर्ण योगदान रहा।