मोटर साईकल चोरी आरोपी की गिरफतारी चोरी की मोटर साईकल बरामद

थानाः- सेंधवा शहर जिलाः- बड़वानी ।

अपराध क्रमांकः- 282/2022 धाराः- 379 भादवि

*नाम आरोपीः- पियुष उर्फ बिडी पिता कैदार गोले जाति प्रजापत उम्र 18 साल निवासी निवाली रोड पलसुद थाना पलसुद* ।
विवरण

दिनांक 08.06.22 को फरियादी किशोर पिता राम सहाय शर्मा उम्र 65 साल निवासी आनंद नगर सेंधवा ने हाजिर आकर रिपोर्ट किया की दिनांक 02.06.22 की रात्री मेरे घर के सामने रखी मेरी मोटर साईकल हिरो होण्डा सी डी डॉन क्रमांक एम पी 46 बी 7734 किमती 4000 रू को कोई अज्ञात बदमाश रात्री में चोरी ले गया । फरियादी कि रिपोर्ट पर थाना सेंधवा शहर पर अपराध क्रमांक 282/22 धारा 379 भादवि का पंजीबद्ध कर विवेचना मे लिया गया ।
थाना प्रभारी राजेश यादव ने मामले को गंभीरता से लेकर श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय श्री दीपक शुक्ला के निर्देशन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय श्रीआर.डी.प्रजापति के मार्गदर्शन मे टीम गठित कर लगातार पतारसी करते आरोपी पियुष उर्फ बिडी पिता कैदार गोले जाति प्रजापत उम्र 18 साल निवासी निवाली रोड पलसुद को मुखबीर सुचना पर सिलावद पुलिस की सहायता से सिलावद से चोरी की मोटर साईकल के साथ गिरफ्तार किया ।
आरोपी पियुष उर्फ बिडी पिता कैदार गोले जाति प्रजापत उम्र 18 साल निवासी निवाली रोड पलसुद के विरुद्ध थाना पलसुद पर पुर्व से चोरी का एक अपराध पंजीबद्व है ।

टीम मे शामीलः- निरीक्षक राजेश यादव, उनि रमेश सोलंकी, सउनि दिलीप मुवेल, प्रआर.699 उमाशंकर, आर.585 प्रकाश, आर 521 सालीकराम, चालक 556 सतीश रंसोरे एवं समस्त थाना स्टाफ व सिलावद पुलिस टीम की विशेष भुमिका रही है