अवैध शराब परिवहन करने वालों के विरुध्द बडवानी पुलिस की बडी कार्यवाही
म.प्र.आबकारी अधिनियम
गिरफ्तार आरोपी का नामः- चंदरसिंह पिता थानसिंह जाति भील उम्र 28 वर्ष निवासी भील फलिया छोडी कदवाल ,थाना उदयगढ जिला आलीराजपुर
जप्ती माल/किमतः— 108 पेटी हण्टंर बीयर कुल 1296 बल्क लीटर किमती 388800 रुपये व तुफान वाहन क्रमाँक MP-20-BA-5034 किमती 7 लाख रुपये कुल किमती 10 लाख 88 हजार 800 सौ रुपये
अपराध क्र.- 414/2022 धाराः- 34(2),36,46 म.प्र.आबकारी अधिनियम
गिरफ्तार आरोपी का नामः- भीलसिंह पिता सिरदार बघेल उम्र 28 वर्ष निवासी देकाकुंड थाना जोबट जिला आलीराजपुर
जप्ती माल/किमतः— 105 पेटी हण्टंर बीयर कुल 1260 बल्क लीटर किमती 3 लाख 78 हजार रुपये व तुफान वाहन क्रमाँक GJ-17-BN-6545 किमती 5 लाख रुपये कुल किमती 8 लाख 78 हजार रुपये रुपये
कुल जप्त मश्रुका- दो तुफान वाहन क्रमाँक MP-20-BA-5034 एवं CJ-17-BN-6545 किमती 12 लाख रुपये तथा कुल 213 पेटी बीयर 2556 लीटर किमती 7 लाख 66 हजार 800 सौ रुपये कुल किमती 19 लाख 66 हजार 800 सौ रुपये
घटना का संक्षिप्त विवरणः – श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय श्री दीपक कुमार शुक्ला ने जिले के सभी थाना प्रभारीयों को अवैध शराब परिवहन करने वाले, अवैध शराब बनाने वाले एवं बैचने वालों की विरुध्द कडी कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये थे , श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय बडवानी के निर्देशों के पालन में तथा श्रीमान अति. पुलिस अधीक्षक महोदय बडवानी, श्री आर.डी. प्रजापति, एस.डी.ओ.पी. महोदय अनुभाग बडवानी श्रीमति रुपरेखा यादव एवं निरीक्षक श्री शंकरसिंह रघुवंशी थाना प्रभारी बडवानी के मार्गदर्शन में बडवानी पुलिस द्वारा अवैध शराब परिवहन करने वालों के विरुध्द लगातार कार्यवाही की जा रही है। इसी परिपेक्ष्य मे आज दिनाँक 07/06/2022 को प्रभात गस्त के दौरान विश्वनीय मुखबीर से सुचना मिली कि बडवानी तरफ से अवैध शराब तुफानों में भरकर आलीराजपुर तरफ जाने वाली है। मुखबीर सुचना पर कसरावद पुल पर चैकिंग में लगे बल एवं थाने से अन्य बल को तलब कर कसरावद चैकिग पाईंट पर मुखबीर के बताये अनुसार संदिग्ध वाहनो को रोककर चैकिंग करते कुछ समय पश्चात् बडवानी तरफ से मुखबीर द्वारा बताये अनुसार दो संदिग्ध तुफान वाहन आते दिखे तुफान वाहन क्रमाँक MP-20-BA-5034 को रोककर चालक का नाम पता पुछते अपना नाम चंदरसिंह पिता थानसिंह जाति भील उम्र 28 वर्ष निवासी भील फलिया छोडी कदवाल थाना उदयगढ जिला आलीराजपुर का होना बताया पकडे गये , वाहन को चैक करते उसमें अवैध रुप से हण्टंर बीयर की पेटी कुल 108 कुल 1296 बल्क लीटर किमती 388800 रुपये की भरी होना पाया, आऱोपी से शराब के सम्बंध में पुछते बडवानी सोम ग्रुप से खरीदकर गुजरात तरफ बेचने हेतु ले जाना बताया। आरोपी चंदरसिंह का कृत्य धारा 34(2),36,46 आबकारी अधिनियम के तहत् दंडनीय पाया जाने से विधिवत समक्ष पंचान उपरोक्त शराब व तुफान वाहन को जप्त की गई, बाद वापसी पर आऱोपी चंदरसिंह के विरुध्द अपराध क्रमाँक 413/2022 धारा 34(2),36,46 म.प्र.आबकारी अधिनियम का कायम कर विवेचना में लिया गया।
इसी प्रकार दुसरे तुफान वाहन क्रमाँक GJ-17-BN-6545 को रोककर चालक नाम पता पुछते उसने अपना नाम भीलसिंह पिता सिरदार बघेल उम्र 28 वर्ष निवासी देकाकुंड थाना जोबट जिला आलीराजपुर का होना बताया तथा वाहन को चैक करते उसमें अवैध रुप से हण्टंर बीयर की पेटी कुल 105 कुल 1260 बल्क लीटर किमती 378000 रुपये की भरी होना पाया, चंदरसिंह का कृत्य धारा 34(2),36,46 आबकारी अधिनियम के तहत् दंडनीय पाया जाने से विधिवत समक्ष पंचान उपरोक्त शराब व तुफान को जप्त की गई। वापसी पर आरोपी भीलसिंह के विरुध्द अपराध क्रमाँक 414/2022 34(2),36,46 म.प्र.आबकारी अधिनियम का कायम कर विवेचना में लिया गया। गिरप्तारशुदा आरोपियों को माननीय न्यायालय पेश किया जा रहा है।
विशेष भूमिकाः- निरीक्षक शंकरसिहं रघुवंशी थाना प्रभारी बडवानी,उनि झिरमल सापल्या ,सउनि राकेश सागोरे, प्रआऱ 229 जगजोधसिंह, प्रआऱ 117 रामविलास धाकड, प्रआऱ 116 अजमेरसिंह रावत. आर 554 पंकज, आर 279 चेतन, आर 492 तारिक, आऱ 559 चम्पांलाल, व एसएएफ सउनि सीताराम सोलंकी, आऱ 580 आर 873 रोहित