प्रेक्षक ने किया क्षेत्र का विस्तृत भ्रमण, देखा स्ट्रांग रूम एवं नाम निर्देशन पत्र जमा करने की कार्यवाही

बड़वानी 06 जून 2022/स्थानीय निर्वाचन आयोग द्वारा नियुक्त प्रेक्षक श्री पीके वर्मा ने रविवार एवं सोमवार को सम्पूर्ण जिले के विस्तृत क्षेत्र का भ्रमण कर, जहां जनपदों में बनाये गये स्ट्रांग रूम का निरीक्षण कर अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिये। वही सोमवार को नाम निर्देशन पत्र जमा करने के अंतिम दिवस जनपद पंचायतों एवं क्लस्टर केन्द्रों का निरीक्षण कर, पदाधिकारियों एवं नामांकन पत्र जमा कर रहे लोगो से चर्चा कर जानकारी प्राप्त की।
प्रेक्षक ने रविवार को जनपद पंचायत ठीकरी एवं राजपुर के स्ट्रांग रूम का निरीक्षण किया। इस दौरान एसडीएम राजपुर श्री वीरसिंह चैहान भी मौके पर उपस्थित थे।
सोमवार को प्रेक्षक ने जहां स्टेंडिंग कमेटी की बैठक जिला मुख्यालय पर कर संबंधित पदाधिकारियों से चर्चाकर आवश्यक निर्देश दिये, वही उन्होने सेंधवा पहुंचकर जहां स्ट्रांग रूम का निरीक्षण किया। वही चल रहे नामांकन फार्म जमा करने के कार्य को भी देखा। इस दौरान उन्होने एसडीएम सेध्ंावा श्रीमति तपस्या परिहार, तहसीलदार एवं जनपद पंचायत सीईओ से भी चर्चाकर जानकारी प्राप्त की। इसी प्रकार प्रेक्षक ने जनपद पंचायत निवाली भी पहुंचकर तहसील कार्यालय में चल रहे नाम निर्देशन पत्र लेने की कार्यवाही को देखा। तत्पश्चात् उन्होने क्लस्टर मोयदा भी पहुंचकर सरपंच एवं पंचों के नाम निर्देशन पत्र जमा करने के कार्य का निरीक्षण कर मौके पर उपस्थित अधिकारियों को आवश्यक हिदायते दी।
इसी दिन प्रेक्षक श्री वर्मा ने पानसेमल पहुंचकर जहां स्ट्रांग रूम का निरीक्षण कर संबंधित पदाधिकारियो को आवश्यक निर्देश दिये। वही खण्ड स्तरीय अधिकारियों की बैठक भी लेकर उन्हे आदर्श आचरण संहिता का स्वयं पालन करने एवं दूसरों से भी करवाने के निर्देश दिये।