शाहपुरा फाटे के पास दोपहर 12 बजे की घटना ।बाईक सवार गैलसिंग पिता रेलसिंह उम्र 30 वर्ष निवासी बोरमली जो अपने पुत्र फुलसिंह पिता गेलसिह उम्र 10 वर्ष निवासी बोरमली दोनों तोरणमाल से अपने ग्राम बोरमली जा रहे थे, अचानक बाईक का संतुलन बिगड़ा और बाईक दुर्घटना ग्रस्त हो गई , दोनों पिता -पुत्र गंभीर रूप से घायल हो गए। राहगीरों ने डायल 100 पर फोन लगाया । सेंधवा पाईंट के डायल 100 वाहन को लेकर पायलेट ललित सोनी व आरक्षक लखन मंडलोई मौके पर पहुंचे और दोनों पिता -पुत्र को सेंधवा सिविल अस्पताल लेकर जा ही रहे थे तो रास्ते में ही पुत्र पुलिसिंह पिता गेलसिंह उम्र 10 वर्ष की मौत हो गई और पिता को अस्पताल मैं भर्ती किया गया।जिसका इलाज जारी है