*थाना सेंधवा शहर पुलिस द्वारा महिला की फोटो लगाकर उसके नाम से फेसबुक पर फर्जी आईडी बनाकर ब्लैकमेल करने वाला गोवा सायबर पोलिस का वॉन्टेड आरोपी को सेंधवा शहर थाने के मामले में किया गिरफ्तार*
नाम आरोपीः- *मुजक्कीर उर्फ जसमीत उर्फ जमशेद उर्फ जस्सी पिता नसीर शेख उम्र 22 साल निवासी जोगवाड़ा रोड़ सेंधवा हाल मुकाम मनावर रोड़ बायपास चौराहा धरमपुरी*
दिनांक 10.02.2022 को सेंधवा निवासी महिला ने सायबर सैल बड़वानी को लिखित शिकायत की थी कि उक्त महिला की फोटो लगाकर उसके नाम से किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा फेसबुक पर फर्जी आईडी बनाकर गलत तथा भ्रामक मेसेज कर रिश्तेदारो में महिला की पारिवारिक एवं सामाजित छवि धुमिल हुई है । उक्त शिकायत से थाना सेंधवा शहर पर अपराध क्रमांक 270/22 धारा 419,465,509 भादवि व 66-सी, 66-डी आईटी एक्ट का पंजीबद्ध किया गया ।
थाना प्रभारी राजेश यादव द्वारा मामले की गंभीरता को देखते हुए तथा महिला की पारिवारिक एवं सामाजिक पृष्ठभुमी को ध्यान मे रखते हुए श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय दीपक शुक्ला के निर्देशन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय आर.डी.प्रजापति के मार्गदर्शन मे टीम गठित कर तकनीकी टीम बड़वानी द्वारा जाँच कि गयी एवं फेसबुक मुख्यालय केलिफोर्निया से जानकारी प्राप्त की गयी । जिसमे उक्त फर्जी फेसबुक आईडी की जानकारी प्राप्त कर टीम को धरमपुरी रवाना कर आरोपी को काफी मश्शकत कर तकनिकी तरीके से तलाश कर आरोपी को धरमपुरी से हिरासत मे लेकर घटना मे प्रयुक्त मोबाईल व सिमकार्ड जप्त कर आरोपी को माननीय न्यायालय पेश किया गया जहाँ से आरोपी को जेल भेजा गया ।
आरोपी ने पूछताछ में बताया कि आरोपी द्वारा फेसबुक पर फर्जी आईडी बनाकर गोवा की एक महिला का अश्लील वीडियो भेजकर रूपयो की मांग की गई थी जिस पर आरोपी के विरुद्ध सायबर थाना जिला उत्तर गोवा में अपराध क्रमांक 07/22 धारा 384,34 भादवि तथा 66-सी, 66-डी,67, 67-ए आईटी एक्ट का पंजीबद्ध किया गया।
टी आई सेंधवा शहर राजेश यादव ने बताया कि सोशल मीडिया का दुरुपयोग करने वालों के खिलाफ सेंधवा शहर पुलिस की कार्रवाई जारी रहेगी
टीम मे शामीलः- निरीक्षक राजेश यादव, उनि रितेश खत्री सायबर प्रभारी, उनि रमेशचंद्र सोलंकी, सउनि संजय पाटीदार, प्रआर.699 उमाशंकर, आर.86 सुरज पाल,आर.591 नीरज डांगरे थाना सेंधवा शहर तथा प्रआर.180 योगेश पाटील, आर.अर्जुन नरगावे, आर.अरुण मुजाल्दा,आर.विशाल दसौंधी, आर.मड़िया डावर सायबर सेल बड़वानी की विशेष भुमिका रही है ।