” अज्ञात व्यक्ति की लाश मिलने से मचा हड़कंप”
चाचरीया – चाचरीया चौकी अंतर्गत ग्राम राजलगांव के करीब की घटना । चाचरीया चौकी के प्रधान आरक्षक रामकिशोर प्रजापति ने बताया कि सुबह 8 बजे के करीब ग्राम टपकला के बेलिया बरडे और राजलगांव के पिताराम चौकी पर आये ।बेलिया बरडे निवासी टपकला ने बताया कि वह किसान है ।वह किसी सुबह 6बजे पास ही के गांव राजलगांव जा रहा था तो राजलगांव फाटे के पास नाले के ऊपर पलास के पेड़ पर एक अज्ञात व्यक्ति की लाश फांसी के फंदे पर लटकी हुई दिखाई दी । पास जाकर देखा तो उसकी पहचान नहीं हो पाई ।वह हमारे गांव का नहीं है ,कहीं बाहर का है । वही सभी को खबर की राजलगांव के पटेल और ग्रामीण आये लेकिन पहचान नहीं हो पाई । पुलिस मौके पर पहुंची जांच की । पुलिस ने मर्ग कायम कर लिया है और लाश को एक दिन के लिए सेंधवा सिविल अस्पताल में रखा जाएगा , पहचान नहीं होने के कारण ।ऐसे मामलों में एफएसएल की टीम होना जरूरी है , बङवानी जिले में एफएसएल की टीम होना चाहिए ।