पंचम दिवस तक आये जिला पंचायत सदस्य हेतु 10 नामांकन पत्र
बड़वानी 03 जून 2022/त्रि-स्तरीय पंचायत निर्वाचन के तहत नाम निर्देशन पत्र जमा करने के पंचम दिवस शुक्रवार 03 जून को जिला पंचायत सदस्य हेतु 3 नामांकन पत्र जमा किये गये है। इसको मिलाकर अब तक जिला पंचायत सदस्य हेतु 10 नामांकन पत्र जमा किये गये है। इसमे 1 नामांकन बुधवार 01 जून को, 6 नामांकन गुरूवार 02 जून तथा 3 नामांकन शुक्रवार 03 जून को जमा कराये गये है।
स्थानीय निर्वाचन कार्यालय से प्राप्त जानकारी अनुसार शुक्रवार को जिन 3 लोगों ने अपने नामांकन पत्र जमा कराये है, उसमें वार्ड क्रमांक 2 से श्रीमति रेखाबाई दुर्गासिंग, वार्ड क्रमांक 6 से श्री प्यारसिंह बाका एवं वार्ड क्रमांक 13 से श्रीमति जामबाई रमेश ने अपना नामांकन जमा कराया है।