डीजे पर कार्यवाही

धारा 144 जा. फौ. का उल्लंघन करने वालो के विरुध्द अंजड़ पुलिस की कार्यवाही

धारा 188 भादवि एवं 15 म.प्र. कोलाहल कंट्रोल अधिनियम

आरोपी का नाम पता:

(1) विजय पिता कैलाश भारती जाति गोस्वामी उम्र 45 वर्ष निवासी हनुमान मोहल्ला ग्राम मण्डवाडा

जब्त की गई संपत्ति:
एक आयसर कमाक एम पी 09 के.सी. 8374
कीमत 5 लाख और डीजे साउंड मय आपरेटिंग सिस्टम की लागत रु. 5 लाख कुल कीमत 10 लाख

घटना का संक्षिप्त विवरण:-

कलेक्टर बडवानी द्वारा जारी आदेश के पालन मे धारा 144 जा. फो. का उल्लंघन करने वालों के विरुध्द आज दिनांक 01.06.2022 को ग्राम मण्डवाडा में नवग्रह शनि मूर्ति स्थापना की कलश यात्रा में बिना परमिशन के डी जे सिस्टम बजाने की सूचना मिलने पर ग्राम मण्डवाडा में पुलिस थाना अंजड़ से उनि महावीरसिंह चंदेल, सउनि जीवन चांदौरे मय हमराह बल के पहुचकर आरोपी विजय पिता कैलाश भारती जाति गोस्वामी उम्र 45 वर्ष निवासी हनुमान मोहल्ला ग्राम मण्डवाडा से 01 आयसर क्र. एम.पी.09 के.सी. 8374 किमती 5 लाख व डीजे साउण्ड मय आपरेटिंग सिस्टम किमती 5 लाख रूपये कुल किमती 10 लाख रूपये का जप्त किया। आरोपी विजय गोस्वामी के विरुध्द अप.क्र. 311/2022 धारा- धारा 188 भादवि एवं 15 म.प्र. कोलाहल नियंत्रण अधिनिमय का कायम किया आकर विवेचना में लिया गया। पुलिस थाना अंजड़ द्वारा धारा 144 जा. फौ का उल्लंघन करने वाले आरोपीयों के विरुध्द कार्यवाही सतत जारी रहेगी।

विशेष भूमिका:-
(1) उनि महावीरसिंह चंदेल
(2) सउनि जीवन चांदौरे

(3) काप्रआर 195 जितेन्द्र कछाडे

(4) आर. 618 बबन ठाकुर
(5) आर.277 राहुल पाटीदार