थाना सेंधवा शहर पुलिस द्वारा 24 घण्टे मे चोरी के आरोपी को किया गिरफ्तार कर चोरी गये 7200 रु किये जप्त ।
नाम आरोपीः- शांतीलाल उर्फ शांत्या पिता शिवराम बर्डे उम्र 18 साल निवासी देवझिरी कालोनी सेंधवा ।
जप्त मश्रुकाः- नकदी 7200 रु जप्त ।
विवरण
दिनांक 29.05.2022 को फरियादी शोभाराम पिता नारु भीलाला उम्र 22 साल निवासी झोपाली निशाना फल्या ने हाजिर थाना आकर रिपोर्ट किया की दिनांक 29.05.2022 को मैं सेंधवा बाजार करने आया था जहाँ मेरे जेब मे सें किसी अज्ञात बदमाश द्वारा 7200 रु व आधार कार्ड चोरी कर लिया है बाद फरियादी कि रिपोर्ट पर थाना सेंधवा शहर पर अपराध क्रमांक 256/22 धारा 379 भादवि का पंजीबद्ध कर विवेचना मे लिया गया ।
थाना प्रभारी राजेश यादव ने मामले को गंभीरता से लेकर श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय दीपक शुक्ला के निर्देशन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय आर.डी.प्रजापति के मार्गदर्शन मे अज्ञात आरोपी की पतारसी हेतु टीम तैयार कर मुखबिर तंत्र को सक्रिय कर उक्त व्यक्ति की लगातार तलाश की गयी जरिये मुखबिर सूचना पर शांतीलाल उर्फ शांत्या बर्डे निवासी देवझिरी कालोनी सेंधवा को पकड़ा जिससे चोरी गये रुपये के सबंध मे पुछताछ करते आनाकानी करने लगा जिससे मनौवैज्ञानिक, वैज्ञानिक एवं तकनिकी रुप से पुछताछ करते 7200 रु व आधार कार्ड चोरी करना बताया गया जिसे गिरफ्तार किया गया ।
आरोपी शांतीलाल उर्फ शांत्या को पूर्व मे भी थाना सेंधवा के अपराध क्रमांक 237/2022 धारा 379 भादवि मे मोबाईल चोरी मे दिनांक 18.05.22 को गिरफ्तार किया गया