*जीवन में बेहतर परिणाम के लिए विद्यार्थी जीवन में संघर्ष करे- दीपक कुमार शुक्ला*

पुलिस विभाग एवं विधिक सेवा प्राधिकरण के समन्वय से योगेश्वर कॉलेज बड़वानी में जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया।*

पुलिस अधीक्षक, श्री दीपक कुमार शुक्ला ने विद्यार्थियों को को बताया कि 16-25 वर्ष की अवस्था में आप शारीरिक और मानसिक रूप से बहुत ऊर्जावान होते हैं इस ऊर्जा का उपयोग सकारात्मक तरीके से करके, मेहनत एवं संघर्ष करके जीवन में जो पाना चाहते है वो मुकाम हासिल कर सकते हैं।
उन्होंने विद्यार्थियों को साइबर अपराध की जानकारी दी एवं बताया कि ” *There is no free lunch*” अर्थात दुनिया में कुछ भी फ्री नहीं है अतः कैशबैक, फ्री ऑफर, लोन ऑफर, लॉटरी आदि से दूर रहे एवं अपनी गोपनीय बैंक सम्बन्धी जानकारी अज्ञात के साथ शेयर ना करें एवं बालिकाएं अपने सोशल मीडिया अकाउंटस को प्राइवेट रखे।
उन्होंने सड़क दुर्घटनाओं पर चिंता व्यक्त करते हुए बताया कि आंकड़ों के अनुसार जिले में प्रतिदिन 04 वाहन दुर्घटना होती है एवं इनमें ओसतन 01 मृत्यु होती है जिसमें अधिकांश युवा है अतः शराब पीकर वाहन ना चलाए एवं ओवस्पीडिंग एवं स्टंट ना करे। एवं अपने परिवारजनों को भी सुरक्षित वाहन चलाने हेतु जागरूक करे।
उन्होंने पुलिस विभाग के द्वारा चलाए जा रहे *ऑपरेशन एहसास* के बारे में भी जानकारी दी।
उन्होंने बताया कि जन जागरण हेतु यातायात थाना, महिला थाना एवं साइबर सेल की विशेष टीम गठित की गई है जिसके द्वारा शासकीय/निजी संस्थानों एवं समाजसेवी संस्थाओं के समन्वय से पिछले 6-8 महीनों में 50 से अधिक जागरूकता शिविर कर आयोजन कर लगभग 5000 से अधिक लोगों/विद्यार्थियों/बच्चो को जागरूक किया है
*पुलिस अधीक्षक ने सभी उपस्थित विद्यार्थियों को नशे से दूर रहने की शपथ दिलाई गयी*

यातायात थाना प्रभारी श्रीमति रजनी भार्गव मैडम के द्वारा यातायात नियमो की जानकारी देकर हेलमेट अवश्य पहनकर वाहन चलाने की जानकारी दी। उन्होंने कहा कि बिना लाइसेंस वाहन ना चलाए, ना ही ओवर स्पीडींग करें एवं यातायात नियमों को गंभीरता से लेकर उनका पालन करे।

साइबर एक्सपर्ट श्री रितेश खत्री के द्वारा यह बताया गया कि मोबाइल बैंकिंग का उपयोग सावधानी से करे एवं मोबाइल पर लोन देने वाले फर्जी एप्लीकेशन से सावधान रहे ये आपके मोबाइल का डाटा हैक कर बहुत अधिक पैसे मांगते हैं

जिला विधिक सहायता अधिकारी श्री दिलीप मुजाल्दा ने *पीड़ित को शासन की ओर से मिलने वाली वित्तीय सहायता के लिए संचालित योजनाओं के बारे मे जानकारी दी* एवं बालविवाह जेसी कुप्रथा को रोकने के लिए बालिकाओं-महिलाओं को जागरूक रहने की अपील कीl

काउंसलर श्रीमती अनीता चोयल के द्वारा विधिक सेवा प्राधिकरण के द्वारा दी जाने वाली निशुल्क कानूनी सहायता के बारे में बताया साथ ही *टोल फ्री नंबर 15100 व 1098 के बारे में बालिकाओं को बताया उन्होंने गुड टच बैड टच की जानकारी देकर, छेड़छाड़ और घरेलू हिंसा मैं कहां व कैसे कार्यवाही की जाती है इस बारे में विस्तार से बताया*
अंत में सभी विद्यार्थियों को साइबर एवं यातायात की जागरूकता सम्बन्धी पैंफलेट वितरित किए गए।

इस अवसर पर कॉलेज के डायरेक्टर श्री राकेश गौतम एवं श्री आयुष पाटीदार, कॉलेज के शिक्षक एवं बड़ी संख्या में विद्यार्थी एवं पुलिस के जवान उपस्थित रहे। श्री आयुष पाटीदार ने पुलिस विभाग का आभार व्यक्त किया।