बहन के ससुराल वालों पर आरोप पुलिस में की शिकायत

डेढ़ वर्ष की बच्ची मांगे इंसाफ,मेरा क्या कसूर है जो मैं अपने पापा से दूर रहूँ। जिस उम्र में बच्चों को पिता के लाड दुलार की आवश्यकता होती है यह मासूम अपने पिता के प्यार को तरस रही है। यह कोई काल्पनिक कथा नहीं बल्कि हकीकत है । पीहर वालो के मुताबिक शबनम के लड़की को जन्म देने के बाद से उसे ले नही गए ससुराल। ससुराल वालो द्वारा शारीरिक और मानसिक रूप से परेशान किया जा रहा है। जिसका खामियाजा मासूम को भोगना पड़ रहा है। बच्ची आयत अपनी माँ के साथ जन्म से ही अपने मामा के घर रह रही है। अब वह हम उम्र बच्चो की तरह बोलना सीख रही है लेकिन उसे समझ नहीं आ रहा है कि पापा शब्द क्या है और यह किसे कहे। शहर के जोगवाड़ा रोड स्थित शबनम पिता नजर मोहम्मद खान का विवाह सेंधवा के ही समीर पिता कादिर मिर्जा से 2019 में हुआ था। विवाह के बाद से ही दहेज की माँग को लेकर आए दिन शबनम के साथ ससुराल वालों का विवाद होता रहा, उसे शारीरिक और मानसिक प्रताड़ना देते रहे। हमेशा नगद पैसे लेकर आने की बात करते हैं ।शबनम उसके बाद अपने भाई के यहाँ चली आई।बाद में विवाद को सुलझाने के लिए भाइयों ने अपने प्रयास किए किंतु कोई फर्क नहीं पड़ा। बेटी के जन्म के बाद भी कोई सुलह नहीं हो पाई। शबनम के मामा का कहना है कि इस छोटी बच्ची का क्या कसूर है? शबनम के भाइयों ने इस संबंध में पुलिस में रिपोर्ट दर्ज कराई है और उनका कहना है कि दोषियों को कड़ी से कड़ी सजा दी जाए जिससे कि समाज में ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति नहीं हो।