वरिष्ठ भाजपा नेता तपन भौमिकजी व शिवराजसिंह जी चौहान के अनुज नरेन्द्रसिह जी चौहान का स्वागत

पलसूद।। पर्यटन विकास निगम के पुर्व अध्यक्ष व भाजपा वरिष्ठ नेता तपन जी भौमिक व मुख्य मंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान के अनुज नरेंद्रसिह जी चौहान पलसुद मे वरिष्ठ भाजपा नेता भैरवप्रसाद जी गोले के निवास पर पधारे।
निर्धारित निजी कार्यक्रम के अनुसार भाजपा के वरिष्ठ नेता श्री भैरवप्रसाद गोले जी के निवास पर पहुंचकर उनसे और उनके परिवारजनों से सौजन्य मुलाकात की। साथ ही भाजपा कार्यकर्ताओ से भी मिले। इस दौरान श्री भौमिक व श्री चौहान जी की नर्मदा पथ परिक्रमा 165 दिन में पुर्ण कर आगमन पर साल श्री फल से स्वागत सत्कार किया ।
ईस दौरान भाजपा नेता भैरवप्रसाद गोले, नप अध्यक्ष रमा वास्कले, सो मिडिया विधानसभा प्रभारी तरुण गोले, उपेन्द्र गोले, कमलेश गोले, मंडल अध्यक्ष योगेश शर्मा, बाबुलाल सोनी,मनोज राठोड,गोपी कुशवाह,कमलेश धनगर, दिनेश गोले, तेजू गोले सहित अन्य मौजूद थे।