बड़वानी
प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने बड़वानी जिले की विशेष समीक्षा के दौरान जिले के नवाचार “मिशन उम्मीद”,”पहुँच” अभियान एवं “अंकुर अभियान” की, कि भूरी-भूरी प्रशंसा. कलेक्टर को दिए पीपीटी बनाकर देने के निर्देश. प्रदेश में लागू होगा उक्त दोनों नवाचार.वही विशेष समीक्षा के दौरान जिले के कैबिनेट मंत्री प्रेम सिंह पटेल के पहाड़ों पर बोरवेल करने की काउलर मशीन की मांग को नोट करने के दिए अधिकारियों को निर्देश. मंडला से आएगी यह मशीन, पहाड़ों पर चढ़कर करेगी बोरवेल.