अग्रसेन सोशल ग्रुप द्वारा आयोजित 35 वे अग्रवाल उच्च शिक्षित युवा परिचय सम्मेलन कल सुबह 10 बजे से रविन्द्र नाट्य गृह में प्रारम्भ हो जायेगा। सम्मेलन का शुभारंभ उच्च शिक्षित युवती प्रत्याशियों के कर कमलों से होगा। शनिवार शाम को परिचय सम्मेलन की तैयारियों को लेकर गीता भवन में ग्रुप की बैठक में वरिष्ठ समाजसेवी श्री प्रेमचंद गोयल एवं मुम्बई से सम्मेलन में भाग लेने आई अति उच्च शिक्षित युवती प्रत्याशी दर्शना अग्रवाल के द्वारा बहुरंगी मिलन परिचय पुस्तिका का विमोचन किया गया।
इस अवसर पर श्री प्रेमचंद जी गोयल ने कहा कि बेटियों के आत्मसम्मान की रक्षा के लिए समाज एवं संस्थाए कार्य करे। क्योंकि बेटियां है तो कल है।
ग्रुप समन्वयक राजेश गर्ग अध्यक्ष संजय मंगल राजू बंसल ने बताया कि आज सुबह से डॉक्टर इंजीनियर सी ए अन्य प्रोफेशनल कैंडिडेट्स का मुम्बई देहली बेंगलुरु आदि शहरों से आना शुरू हो गया है। आज आये प्रत्याशियों को आज ही उनके योग्य जीवन साथी की सूची उपलब्ध करवा दी गयी है। परिचय सम्मेलन हॉल में शाम 6 बजे सभी को देश व इंदौर को स्वच्छ एवं हराभरा रखने की शपथ दिलवायीं जायगी। साथ ही आने अतिथियों को स्वागत में पौधे भेंट किये जायगे।देश भर से आये मेहमानों के लिए कल रात 8 बजे से स्टार फेन क्लब के सहयोग से सुमधुर संगीत निशा का भी आयोजन किया गया है।
कार्यक्रम का संचालन शिव ज़िन्दल ने किया। आभार राजेश अग्रवाल ने माना।
Prev Post
Next Post