अंजड़ में अवैध रेत खनन की मुखबीर सूचना प्राप्त होने पर पुलिस थाना अंजड़ की टीम गठित कर अवैध रेत खनन माफियाओं की धरपकड़ की कार्यवाही करते हुवे थाना क्षेत्रान्तर्गत बिना रायल्टी के अवैध रेत खनन कर चोरी कर बेचने वाले रेत माफियाओं पर थाना अंजड़ पर दिनाक 07.05.22 को अप.क्र. 277/22 धारा 379 भादवि एव 4, 21 खान एवं खनिज अधिनियम का प्रकरण पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया है तथा ट्रेक्टर चालक आरोपी को गिरफ्तार किया गया गिरफ्तार आरोपी के कब्जे से एक स्वराज कंपनी का टेक्ट्रर मय ट्रॉली मय बालु रेत के किमती 3,53000/- रूपये की जप्ती की गई। आरोपीयान के पूर्व अपराधिक रिकार्ड की • जानकारी भी प्राप्त की जा रही है जिस पर से आरोपीयान के विरुध्द अग्रिम कार्यवाही की जायेगी।
रहेगी।
• पुलिस थाना अजड़ द्वारा इस प्रकार की अवैध गतिविधियों में संलिप्त आरोपीयान के विरूध्द कार्यवाही जारी
विशेष भूमिकाः
1. निरीक्षक सोनू सिटोले थाना प्रभारी
2. उनि आर सी चौहान
3. प्रआर 195 जितेन्द्र कछवाहे
4. आर. 212 दिनेश जमरा
( श्री कुंदन मण्डलोई) उप पुलिस अधीक्षक अजाक बडवानी (म.प्र.)