पुलिस ने की चोरी हुई मोटर सायकिल बरामद

पुलिस अधीक्षक दीपक कुमार शुक्ला के निर्देशन में थाना सेंधवा के पुलिस पदाधिकारियो ने सीडी डीलक्स मोटर सायकल क्रमांक डच्.46 डफ.9491 जिसकी कीमत 50 हजार रुपये को बरामद करने में सफलता प्राप्त की है।

पुलिस से प्राप्त जानकारी अनुसार फरियादी अन्न पिता मोहन कोली निवासी छोटा जुलवानिया ने सेंधवा थाने पर आकर रिपोर्ट दर्ज कराई कि 01 मई को दोपहर 3 बजे श्यामराव होटल के पास से उनकी सीडी डीलक्स मोटर सायकल क्रमांक डच्.46 डफ.9491 चोरी हो गयी है। फरियादी के रिपोर्ट पर थाना सेंधवा शहर पर अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।
विवेचना के दौरान मुखबिर सूचना पर बाबदड़ फाटे से उक्त चोरी गयी मोटर सायकल बरामद की गयी है। अज्ञात आरोपी की तलाश जारी है। पुलिस की इस कार्यवाही में निरीक्षक श्री बलदेवसिंह मुजाल्दा, सउनि श्री संजय पाटीदार, प्रधान आरक्षक श्री रेमसिह अलावा, श्री भगवान चैहान, श्री सुनिल महाजन, श्री उमाशंकर मण्डलोई, आरक्षक श्री निरज डोंगरे व श्री मुन्नालाल लोहरे एवं समस्त थाना स्टाफ की विशेष भूमिका रही है।