24 दिन बाद कर्फ़्यू मुक्त हुआ खरगोन

धार्मिक स्थलों के भी अब खुलेंगे ताले

खरगोन मध्यप्रदेश

मध्यप्रदेश के खरगोन में 24 दिन का कर्फ़्यू ….सारा शहर कर्फ़्यू के साये से अब मुक्त होगा….24 वें दिन पेट्रोल पंप खुले वही अब शांति समिति की बैठक के बाद सम्पूर्ण शहर को कर्फ़्यू के प्रतिबंध से मुक्त कर दिया है ,प्रशासनिक स्तर पर आदेश की जानकारी एसडीएम मिलिंद ढोंके ने दी । एसडीएम ढोंके ने बताया कि शांति समिति सदस्यों के साथ जिला प्रशासन और पुलिस अफसरों की बैठक के बाद यह निर्णय लिया गया है । बैठक में शहर की शांति व्यवस्था के मद्देनजर कई बिंदुओं पर चर्चा भी हुई । बैठक में जनप्रतिनिधियों और अफसरों ने शहर के हालातों और आने वाले समय मे शांति कायम रखने के लिए प्रशासन के अलर्ट रहने की बात रखी वहीं अब हालात सामान्य होने के चलते जल्द ही STF और RF बल को भी राहत मिलेगी जो लगातार 24 दिन से दिन रात अपने नियत स्थानों पर तैनात है।