अवैध पिस्टलों के साथ पकड़ा आरोपीत गिरफ्तार

थाना वरला पुलिस द्वारा अवैध रूप से पिस्टल रखते 02 व्यक्तियों को पकडा व 04 पिस्टल सहित 01 कार , 04 मोबाईल फोन व 02 एटीएम जप्त किये ।

थाना वरला जिला बड़वानी
अपराध क्रमांक- 110/2022 धारा 25 ( 1 ) ए आर्म्स एक्ट , 184 एम . व्ही एक्ट
नाम आरोपी- 1- मुकेश कुमार पिता ओमकारलाल विश्वकर्मा उम्र 32 वर्ष निवासी राजपुरा तह , डग जिला झालावाड राजस्थान
2- विनोद पिता कालुराम मेघवाल उम्र 30 वर्ष निवासी सुहागढी जिला आगर मालवा
जप्त मश्रुका स्वीफ्ट 04 देशी पिस्टल किमती 02 लाख रुपये , एक बिना नम्बर की लाल रंग की कार किमती 6 लाख रुपये , 04 स्क्रीन टच मोबाईल किमती 50000 रुपये , आरोपी मुकेश का आधार कार्ड , ड्राईविंग लायसेंस , 02 एटीएम कार्ड कुल किमती 8,50,400 / – रुपये
विवरण : – श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय श्री दीपक कुमार शुक्ला , श्रीमान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय श्री आर.डी. प्रजापति द्वारा अवैध अवैध गतिविधियों की रोकथाम एवं धरपकड हेतु निर्देशित किया गया हैं , जिसके पालन में श्रीमान एसडीओपी सेंधवा श्री मनोहरसिंह बारिया के मार्गदर्शन में डीवीजन की टीम गठित की गई । दिनांक 24.04.2022 को मुखबिर द्वारा सूचना मिली की 02 लोग लाल रंग की बिना नम्बर की स्वीफ्ट कार से पिस् लेकर उमर्टी तरफ से सेंधवा तरफ जाने वाले हैं । सूचना पर केरमला फाटे पर नाकाबंदी किया जहाँ से उक्त व्यक्ति अपनी कार को भगाकर सेंधवा तरफ ले गये जिनका पीछा कर कोलकी फाटे के पास घेराबंदी कर उक्त कार को पुलिस द्वारा रोककर आरोपियों को पकड़ा । आरोपी मुकेश कुमार पिता ओमकारलाल विश्वकर्मा उम्र 32 वर्ष निवासी राजपुरा तह . डग जिला झालावाड राजस्थान से 02 नग देशी पिस्टल किमती 01 लाख रुपये , एक लाल रंग की बिना नम्बर की स्वीफ्ट कार किमती 06 लाख रुपये की , 02 एटीएम कार्ड एवं ड्रायविंग लायसेंस किमती 200 रुपये , 01 ओप्पो कंपनी का स्क्रीन टच मोबाईल एवं 01 रेडमी कंपनी का स्कीन मोबाईल किमती 20 हजार रुपये , पर्स में रखी नकदी 1000 रुपये एवं आरोपी विनोद पिता कालुराम मेघवाल उम्र 30 वर्ष निवासी सुहागढी जिला आगरमालवा से 02 नग देशी पिस्टल किमती 01 लाख रुपये , 02 विवो कंपनी के स्कीन टच मोबाईल किमती 30 हजार रुपये के कुल मनुका 8,50,400 रुपये का जप्त किया गया । बाद आरोपीयान को गिरफ्तार किया गया । आरोपियो द्वारा 04 पिस्टल उमर्टी के सिकलीगर से खरीदना बताया ।
पुलिस की इस कार्यवाही में थाना प्रभारी सेंधवा ग्रामीण निरीक्षक विकास कपीस , थाना प्रभारी वरला श्री एन एस चौहान , कार्य सउनि सखावतअली , आर 631 धर्मेन्द्र वमा , आर 633 राहुल पाटीदार , चालक आर 655 आत्माराम एंव थाना सेंधवा ग्रामीण के कार्य सउनि संजय पाण्डेय , कार्य सउनि दीपक ठाकुर , कार्य सउनि अशोक यादव , प्रआर 451 बलिराम , प्रआर 89 ईश्वर , आर समरथ , आर दिलीप , आर चालक 194 अलकेश की विशेष भुमिका रही ।

( दीपक कुमार शुक्ला )
पुलिस अधीक्षक
जिला बडवानी ( म.प्र . )